ETV Bharat / state

ताहिर हुसैन व उसके गैंग को बचा रही केजरीवाल सरकार: आदेश गुप्ता

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:23 AM IST

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को बचाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन व उसकी गैंग को केजरीवाल सरकार बचा रही है.

delhi bjp president
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को बचाने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़काने और इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अंकित शर्मा मर्डर केस में आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन को कोर्ट ने मुख्य आरोपी माना है लेकिन दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन व उसकी गैंग को केजरीवाल सरकार बचा रही है.

  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़काने और इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अंकित शर्मा मर्डर केस में आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन को कोर्ट ने मुख्य आरोपी माना है-प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp

    — BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का टुकड़े-टुकड़े गैंग और अब ताहिर हुसैन के समर्थन से लगता नहीं है कि दिल्ली सुरक्षित है. दरअसल कड़कड़डूमा कोर्ट ने शुक्रवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मी अंकित शर्मा की हत्या को लेकर दायर चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए ताहिर हुसैन को दंगे का मुख्य आरोपी माना था.

  • केजरीवाल सरकार का टुकड़े-टुकड़े गैंग और अब ताहिर हुसैन के समर्थन से लगता नहीं है कि दिल्ली सुरक्षित है-प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp

    — BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी का पार्षद था. ऐसे में दिल्ली सरकार चार्जशीट को मंजूरी देने में देरी कर ताहिर हुसैन और उसकी गैंग को बचाने की कोशिश कर रही है.

  • चार्जशीट को दिल्ली सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, लेकिन दिल्ली सरकार फाइल को दबाकर बैठी हुई है-प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp

    — BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ताहिर हुसैन ने दंगे कराने का जुर्म कबूला


दिल्ली हिंसा के आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने राजधानी में दंगे कराने का जुर्म कबूल लिया है. ये दावा दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में हुआ है. चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन ने कहा है कि मैंने खालिद सैफी और उमर खालिद के जानकारों के साथ मिलकर दंगों की साजिश रची थी और दंगों के दौरान मैंने अपने परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगों को लेकर एक-एक बात का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.