ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी ने पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 3:46 PM IST

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शहीदी पार्क में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पास शहीदी पार्क में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पहले उनकी मूर्ति और तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. इस दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी महामंत्री आरती मल्होत्रा, एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

PM मोदी ने डॉ. मुखर्जी का सपना पूरा किया: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने देश को नारा दिया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे. PM मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के इस सपने को साकार किया. कश्मीर की स्थिति बिगड़ती जा रही थी और उसके लिए अलग से विधान बनाने का विरोध हुआ था. तब मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे. इसके बाद मुखर्जी को कश्मीर में गिरफ्तार कर लिया जाता है और 23 जून को उनका बलिदान देश की अखंडता को बचाने के लिए हुआ, लेकिन, श्यामा प्रशाद मुखर्जी का सपना PM मोदी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटा कर पूरा किया.

इसे भी पढ़ें: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने स्कूल के पास चलाया सफाई अभियान

डॉ. मुखर्जी का आजादी में योगदान: डॉ. मुखर्जी 35 साल की उम्र में कुलपति बने थे. देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने और पूरे बंगाल को अंग्रेजों से बचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. देश के अंदर आजादी का आंदोलन उनकी पहचान बन गई थी. जब उन्होंने देखा कि आजादी जिन आदर्शों के लिए मिली थी, वो तत्कालीन सरकार तुष्टिकरण कर रही है, इसलिए मुखर्जी ने भारतीय जन संघ की स्थापना की. जन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने तत्कालीन सरकार की तुष्टिकरण नीतियों का विरोध किया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत जम्मू की जेल में एक रहस्यमय तरीके से 23 जून 1953 को हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने किया पौधारोपण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.