ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी का आरोप- केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर 'चार्टड प्लेन' का खर्चा 44 लाख रुपए

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 5:55 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर चार्टड प्लेन का खर्चा 44 लाख रुपए हुआ. यह खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है.

दिल्ली बीजेपी का AAP पर आरोप
दिल्ली बीजेपी का AAP पर आरोप

दिल्ली बीजेपी का AAP पर आरोप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आजकल चार्टर्ड प्लेन की हवा खा रहे हैं. आरटीआई से खुलासा हुआ कि पिछली बार गुजरात ट्रिप पर केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ जिस चार्टर्ड प्लेन का उपयोग किया था उस पर कुल खर्चा 44 लाख रुपए आया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद को आम आदमी कहते हैं, लेकिन इस वक्त वह चार्टर्ड प्लेन में पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना ड्राइवर बनाकर घूम रहे हैं. भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि साल भर के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्रिप के लिए चार्टर्ड प्लेन का उपयोग किया है. उसका कुल खर्च करीब 50 करोड़ से भी अधिक रहा है. मुख्यमंत्री पहले कमर्शियल फ्लाइट के जरिए जाते थे, लेकिन आजकल पंजाब के मुख्यमंत्री को अपनी सियासत के लिए अपने साथ लेकर चलते हैं.

हरीश खुराना का कहना है कि दिल्ली की जनता का प्रदूषण में दम घुट रहा है. मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना ड्राइवर बनाकर चार्टेड प्लेन में घूम रहे हैं. पंजाब के सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह आरटीआई से खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को चुनौती देता हूं. वह सामने आए और बताएं कि अब तक उन्होंने कितना खर्च चार्टर्ड प्लेन पर किया है. अगर हिम्मत है तो वह सामने आकर पूरी मामले की जानकारी दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.