ETV Bharat / state

उड़ीसा जाजपुर रोड-धामरा नई रेलवे लाइन परियोजना को लेकर रेल मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 6:18 AM IST

उड़ीसा जाजपुर रोड-धामरा नई रेलवे लाइन परियोजना को लेकर रेल मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल
उड़ीसा जाजपुर रोड-धामरा नई रेलवे लाइन परियोजना को लेकर रेल मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

जाजपुर रोड-धामरा रेलपथ संग्राम समिति आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. रेल मंत्री को उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा.

नई दिल्ली: उड़ीसा के जाजपुर रोड-धामरा नई रेलवे लाइन परियोजना के लिए आवंटन की कमी के विरोध में और परियोजना को चालू न होने से नाराज़ लोगों ने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अपनी मांगों के समर्थन में रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, हम इस संघर्ष को जारी रखेंगे. रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. राम चंद्र खुंटिया, संतोष कुमार दास, पद्माकर गुरु और संतोष कुमार नंदा आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेताया, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

आपको बता दें कि जाजपुर रोड-धामरा रेलपथ संग्राम समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. नई रेल लाइन की मंजूरी की मांग को लेकर जंतर मंतर से सरकार को जगाने का प्रयास किया गया. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि वर्तमान रेल मंत्री उड़ीसा से ही आते हैं, हमें उम्मीद है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा.

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पद्माकर गुरु ने कहा कि 2012-13 में जाजपुर रोड-धामरा नई लाइन के सर्वेक्षण की घोषणा की थी. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने 2014 में परियोजना के सर्वेक्षण के लिए एक संगठन को शामिल किया था. बाद में, ECoR ने अप्रैल 2015 में रेलवे बोर्ड को सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपी. ओडिशा से राज्यसभा सदस्य अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री बनने के बाद, हमें उम्मीद थी कि वह इस परियोजना के लिए बजटीय प्रावधान करेंगे. लेकिन केंद्रीय बजट में परियोजना के बारे में कोई उल्लेख नहीं था.

ये भी पढ़ें: Protest at Jantar Mantar: दिल्ली सरकार के खिलाफ ओबीसी संघर्ष संयुक्त समिति का धरना प्रदर्शन

Last Updated :Aug 7, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.