ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिया अल्टीमेटम- अप्रैल तक तैयार हो फ्लाईओवर, नहीं तो नपेंगे अधिकारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 4:20 PM IST

Anand Vihar flyover construction work: आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी होने पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए अधिकारियों को कहा कि बचा हुआ काम अप्रैल तक पूरा करें.

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिया अधिकारियों को अल्टीमेटम
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिया अधिकारियों को अल्टीमेटम

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने बुधवार को आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. यहाँ उन्होंने निर्माण कार्य में चल रही देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बचा हुआ काम अप्रैल तक पूरा करें. निर्माण में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दरअसल, अनुमान है कि आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर प्रतिदिन करीब 1.48 लाख वाहन गुजरेंगे. एक बार सफर करने पर वाहन चालकों का करीब 11.07 मिनट बचेगा. साथ ही, 42,700 घंटे प्रतिदिन मैन पावर की बचत होगी. कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 1.50 लाख टन कम होगा. सालाना 16.57 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी और प्रति वर्ष लोगों के 144.78 करोड़ रुपए की बचत होगी. यह फ्लाईओवर पूर्वी दिल्ली को जाम-मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रोजेक्ट है. उन्होंने अधिकारियों को बचा हुआ काम तेजी के साथ पूरा करने को कहा. साथ ही इसका प्रोग्रेस रिपोर्ट हर सप्ताह सौंपने का आदेश दिया.

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिया अधिकारियों को अल्टीमेटम- अप्रैल तक तैयार हो आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिया अधिकारियों को अल्टीमेटम- अप्रैल तक तैयार हो आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर

फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि निर्माण तय समय से पीछे चल रहा है जिसके कारण हर दिन हजारों वाहनों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में इस रोड स्ट्रेच पर प्लानिंग के साथ बेहतर ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाए, ताकि यहां आवाजाही करने वालों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने विभाग को अपने प्लानिंग और मॉनिटरिंग प्रोसेस को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी भी परियोजना में होने वाली देरी से बचा जा सके.

आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर प्रतिदिन करीब 1.48 लाख वाहन गुजरेंगे. एक बार सफर करने पर वाहन चालकों का करीब 11.07 मिनट बचेगा. साथ ही, 42,700 घंटे प्रतिदिन मैन पावर की बचत होगी.
आनंद विहार के निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर प्रतिदिन करीब 1.48 लाख वाहन गुजरेंगे. एक बार सफर करने पर वाहन चालकों का करीब 11.07 मिनट बचेगा. साथ ही, 42,700 घंटे प्रतिदिन मैन पावर की बचत होगी.

आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर:

  1. 6 लेन के फ्लाईओवर का निर्माण
  2. आसपास के इलाकों के लोगों को फ्लाईओवर से सीधी कनेक्टिविटी मिले इसके लिए 2 अप-डाउन रैंप का निर्माण
  3. फ्लाईओवर के साथ ही साइकिल लेन व मल्टी-यूटिलिटी जोन आदि का भी किया जाएगा निर्माण
  4. फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मिलेगा 2 रेडलाइट से निजात

नए फ्लाईओवरों से जनता को होने वाले लाभ: इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आनंद विहार आरओबी और अप्सरा बॉर्डर आरओबी के बीच रोड नंबर-56 पर करीब 1440 मीटर लंबा और छह लेन का चौड़ा फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण के बाद रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार रेड लाइट पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. इस फ्लाई ओवर से होकर प्रतिदिन औसतन 1.48 लाख वाहन गुजरेंगे. जिन्हें आवागमन में काफी सहूलियत हो जाएगी. इस फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान रैंप, फूटपॉथ, साइनेज, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज, हॉर्टिकल्चर समेत अन्य कार्य भी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.