ETV Bharat / state

Dariba Kalan: अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से दरीबा कलां के कारोबारी परेशान

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:09 PM IST

दिल्ली के दरीबा कलां में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से व्यापारी परेशान है. लोग यहां आने से घबराने लगे हैं. बाजार में चारों ओर अव्यवस्था फैली है, जिससे लोग अब दरीबा कलां आने की बजाय दूसरे बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं.

अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से कारोबार में गिरावट
अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से कारोबार में गिरावट

अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से कारोबार में गिरावटट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक की मुख्य सड़क का सौंदर्यीकरण अंदर की गलियों में कारोबार कर रहे दुकानदारों की टेंशन बढ़ा रहा है. सोने-चांदी के आभूषणों और बर्तनों के लिए मशहूर मुगलकालीन दरीबा कलां के व्यापारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित होने से परेशान है. यहां से लेकर जामा मस्जिद और नेता जी सुभाष चंद बोस रोड तक दिनभर जाम की स्थिति रहती है. कबूतर मार्केट, परेड ग्राउंड एमसीडी की पार्किंग, मीना बाजार, हैरिटेज रोड के आगे पार्किंग के आसपास अतिक्रमण से पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई है.

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा: दरीबा व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण होने के बाद से ज्यादातर लोग दरीबा कलां की रोड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में टेंपो, ई-रिक्शा और छोटी गाड़ियों से सड़क ब्लॉक हो जाती है. इससे मार्केट में आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है. इस विषय पर दरीबा व्यापार मंडल ने सेंट्रल जोन की जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 मई को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सोनिका सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया था. उन्होंने बाजार में आकर दौरा करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

दरीबा व्यापार मंडल ने ज्ञापन के जरिए डीएम को जानकारी दी थी कि ऐतिहासिक दरीबा कलां बाजार जाम की वजह से काफी घाटा में जा रहा है. ग्राहक, व्यापारी और कर्मचारियों के लिए यहां पहुंचना आसान नहीं है. परेड ग्राउंड कार पार्किंग के बाहर और मीना बाजार की ओर रेहड़ी पटरी, हाथ ठेला और टेंपो वालों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे चांदनी चौक में आने कस्टमर को पार्किंग तक कार पहुंचाने में घंटो इंतजार करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Water Problem in Patparganj: पटपड़गंज विधानसभा में पानी की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे सौरभ भारद्वाज, कही ये बात

लूटपाट, चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ी: मंडल के महामंत्री मनीष वर्मा ने बताया कि मीना बाजार कार पार्किंग के आगे 3 लेन तक सड़क घिरी रहती है. भीड़ और जाम की स्थिति में लूटपाट, चैन स्नेचिंग और मोबाइल छिनने की घटनाएं बढ़ रही है. डीएम से अनुरोध किया है कि दरीबा बाजार से कबूतर मार्केट, जामा मस्जिद तक जितने भी अवैध कब्जे हैं, उन्हें हटवाया जाए.

ये भी पढ़ें: प्रगति मैदान में हुआ International Health & Wellness Expo, 4 जून तक रहेगा जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.