ETV Bharat / state

कंझावला मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 12:15 PM IST

dcw sent important suggestions
dcw sent important suggestions

दिल्ली कंझावला मामले में दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय (dcw sent important suggestions) को कुछ सुझाव भेजे हैं. साथ ही इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने की भी अपील की गई है.

नई दिल्ली: राजधानी में हुए कंझावला मामले को लेकर सीधे गृह मंत्रालय द्वारा जांच के आदेश के बाद दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को अपने कुछ सुझाव (dcw sent important suggestions) दिए हैं. महिला आयोग ने महिला सुरक्षा की दिशा में इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमेटी के गठन की बात कही है.

बता दें कि इस हादसे को लेकर सोमवार को दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से ज़रूरी सवाल पूछे थे. क्या लड़की के साथ यौन शोषण किया गया था? कितने किलोमीटर तक गाड़ी से लड़की को घसीटा गया? क्या पूरे रास्ते में कोई चेक पोस्ट या पीसीआर मौजूद नहीं थी ? घटना स्थल से हुई पीसीआर कॉल पर क्या त्वरित कार्यवाही की गई ? न्यू ईयर के मद्देनज़र सुरक्षा की क्या ख़ास तैयारी की गई थी ? क्या आरोपी लड़कों पर पहले भी कोई मुक़दमा था? स्वाति मालीवाल ने कहा था कि यह वे सवाल हैं जिसे हर नागरिक जानना चाहता है. Conclusion:गृह मंत्रालय को भेजे गए सुझाव इस प्रकार हैं -

1. गृह मंत्रालय महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमिटी का गठन करे. कमिटी में गृह मंत्री, एलजी, सीएम, पुलिस कमिश्नर और DCW अध्यक्ष हों.

2. दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए.

3. दिल्ली पुलिस में 66,000 नयी भर्तियाँ की जाएँ. दिल्ली पुलिस सालों से पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही है. स्वाति मालीवाल ने दो बार अनशन कर ये माँग भी उठाई. अनशन के बाद 3000 पुलिस भर्ती सैंक्शन हुई लेकिन आजतक भर्ती नहीं हुई.

4. PCR सिस्टम को मज़बूत किया जाए.

5. दिल्ली पुलिस को Mordenize, Sensitize और Incentivize किया जाए.

दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव
दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव

यह भी पढ़ें-भलस्वा दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.