ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: दिल्ली पुलिस के जवाब से DCW असंतुष्ट, केस CBI को ट्रांसफर करने की मांग

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 5:47 PM IST

दिल्ली कंझावला केस में दिल्ली पुलिस की अब तक कार्रवाई से दिल्ली महिला आयोग ने नाखुशी जाहिर की है. साथ ही सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से केस को CBI को ट्रांसफर करने की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि इस केस में पुलिस का रिस्पांस बेहद खराब रहा है.

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग ने CBI जांच की मांग की.

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस के जवाब से असंतुष्ट दिल्ली महिला आयोग ने केस को CBI को ट्रांसफर करने का सुझाव देने का मन बनाया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि अंजलि के साथ स्कूटी पर बैठी निधि का फोन अब तक जब्त नहीं किया गया है. अभी तक सारे सीसीटीवी फ़ुटेज नहीं खंगाले गये हैं. केस में धारा 302 नहीं लगाई गई है. हादसे की रात पुलिस का रिस्पांस बेहद खराब रहा है. साथ ही इस घटना के चश्मदीद गवाहों का 164 बयान दर्ज नहीं किया गया है.

मालीवाल ने कहा कि अभी तक की जांच में कई खामियां हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले की ठीक से जांच नहीं कर पा रही है, इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो और केस सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की है. देश इस साल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है और सरकार को राजधानी में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा है कि हमें इस वर्ष राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ क्रूर अपराधों को समाप्त करने के लिए मजबूत कदम उठाने का संकल्प लेना चाहिए.



दो दिन पहले मालीवाल ने दिल्ली में पुलिस की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय को सिफारिशें भेजीं थी. उन्होंने गृह मंत्रालय को 'निर्भया' के जघन्य गैंगरेप केस की याद दिलाई है और कहा है कि तब से अब तक कुछ भी नहीं बदला है. दिल्ली में औसतन प्रतिदिन 6 से अधिक बलात्कार हो रहे हैं. यहां तक कि राजधानी में एक 8 महीने की बच्ची और 90 साल की एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस में एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कार से उतरते दिखे आरोपी

आयोग ने दिल्ली पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने और राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों से संबंधित मुद्दों पर अपने अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. आयोग ने मांग की है कि गृह मंत्रालय को कंझावला मामले में उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके एक उदाहरण पेश करना चाहिए, जो दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक लड़की को घसीटते हुए बचाने में नाकाम रहे.



बता दें, इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली महिला आयोग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस में मानव संसाधन बढ़ाने की भी सिफारिश की है. वर्तमान में संसाधनों की कमी के कारण दिल्ली पुलिस कर्मियों को लंबे समय तक काम करना पड़ता है और सैकड़ों मामलों को संभालना पड़ता है. दिल्ली पुलिस ने 20 साल पहले सरकार से 66 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग की थी. वहीं, उन्हें आज तक प्रदान नहीं किया गया. अप्रैल 2018 में डीसीडब्ल्यू प्रमुख की भूख हड़ताल के बाद दिल्ली के लिए 3000 अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत किए गए. साथ ही आयोग ने महिला पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की है, जो पुलिस बल का मात्र 9 प्रतिशत है, उसको भी बढ़ाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः कंझावला मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करे दिल्ली सरकार

Last Updated : Jan 5, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.