ETV Bharat / state

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में लड़की के अपहरण की कोशिश पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 5:59 PM IST

17395796
17395796

दिल्ली में एक 19 वर्षीय लड़की के अपहरण के प्रयास को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. उन्होंने 6 जनवरी तक पुलिस से जवाब मांगा है. (Swati Maliwal sends notice to Delhi Police over attempted kidnapping of girl)

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में एक 19 वर्षीय लड़की के अपहरण के प्रयास को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस मामले में मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 दिसंबर को दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक शख्स ने एक लड़की को जबरदस्ती अपनी कार में खींचने और उसका अपहरण करने की कोशिश की.

बताया गया है कि जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. लड़की को चोटें आई हैं और उसने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. (Swati Maliwal sends notice to Delhi Police over attempted kidnapping of girl)

दिल्ली पुलिस को नोटिस
दिल्ली पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में की गई एफआईआर की कॉपी के साथ मामले में गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है. आयोग ने लड़की को मुहैया कराई गई सुरक्षा का ब्योरा भी मांगा है.आयोग ने मामले में छह जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः PM रिपोर्ट में खुलासा, अंजलि ने नहीं पी थी शराब, कल सहेली ने कहा था- नशे में थी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें इस प्रकार के मामले रोज देखने को मिल रहे हैं. पता नहीं महिलाओं और बच्चियों पर यह अत्याचार कब रुकेगा! ऐसे मामलों से निपटने के लिए हमें अपनी व्यवस्था को और प्रभावी और मजबूत बनाने की जरूरत है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. लड़की को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि उस शख्स ने उस पर एसिड हमले की धमकी दी है!

ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ किया ओखला लैंडफिल साइट का दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.