ETV Bharat / state

हरिद्वार में व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले ईनामी बदमाश को नोएडा पुलिस ने पकड़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 10:29 PM IST

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने वांछित चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने हरिद्वार के एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. इस मामले में आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ हरिद्वार के थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने गुरुवार को हरिद्वार में व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि इनामी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से थाना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना पर एसटीएफ और थाना सेक्टर-39 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक सवार जयकुमार उर्फ विजय को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है.

पकड़े गए आरोपी ने पूर्व में हरिद्वार के एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. इस मामले में जयकुमार व उसके साथियों के खिलाफ हरिद्वार के थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज हुआ था. झबरेड़ा थाना पुलिस उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि इस मामले में जयकुमार लगातार फरार चल रहा था. फरार चलने के कारण उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. थाना सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड से इकट्ठा भी की जा रही है. गिरफ्तारी के संबंध में हरिद्वार पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है.

दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट: सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने नगली गांव में रहने वाले अपने दो बेटियों के पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने बातचीत करने के लिए गए उनके बेटों को मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता ने एक्सप्रेस वे थाने में आरोपी ससुरालियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता की दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में दो सगे भाइयों से की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.