ETV Bharat / state

मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश, पुलिसकर्मी की हत्या में था आरोपी

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:24 AM IST

बागपत के बड़ौत इलाके में मंगलवार देर रात हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया. वो दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. उस पर दिल्ली और यूपी में 21 आपराधिक मामले दर्ज थे.

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की बागपत में हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में मार गिराया है. बड़ौत इलाके में मंगलवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में जावेद मारा गया. जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में 21 आपराधिक मामले दर्ज थे. उसके पास से एक सेमी आटोमेटिक पिस्तौल, कार्बाइन और 13 जिंदा कारतूस मिले हैं.

रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने घेरा

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मबीर की टीम फरार चल रहे जावेद उर्फ राशिद की तलाश कर रही थी. उन्हें सूचना मिली कि वह बड़ौत में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर यूपी की बड़ौत पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने बिनाली-मेरठ रोड पर जाल बिछाया. रात करीब साढ़े 10 बजे वह जैसे ही कार में सवार होकर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा. लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी.


मुठभेड़ के दौरान मारा गया जावेद उर्फ राशिद
पुलिस टीम की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई. इस जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. तलाशी में उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं. इसके अलावा एक कार्बाइन और दस जिंदा कारतूस उसकी गाड़ी से मिले हैं.



सिपाही की हत्या के मामले में था वांछित
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार बीते 7 सितम्बर को हुई सिपाही मनीष यादव की हत्या के मामले में जावेद वांछित चल रहा था. उसने अपने तीन अन्य साथियों इमरान, नदीम और हसन के साथ मिलकर बागपत में बाइक सवार मनीष को रोका और उससे लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर उन्होंने गोली मारकर मनीष की हत्या कर दी थी. वहां से 20 हजार रुपये नकद एवं अन्य सामान लूटकर वह फरार हो गए थे. हथियारों की तस्करी को लेकर स्पेशल सेल में दर्ज एक मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. इस मामले में अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था.

ये भी पढ़ें- मशहूर टीवी एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी, पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार



21 वारदातों में शामिल रहा था जावेद
जावेद उर्फ राशिद गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था. उसकी गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, लूट, झपटमारी, पुलिस पर हमला आदि के 21 आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें से 13 मामले दिल्ली जबकि 8 मामले यूपी में दर्ज थे. 2019 में उसे भजनपुरा पुलिस ने गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया था. यूपी में बीते सितम्बर में हुई लूट की दो वारदातों में भी वह वांछित चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.