ETV Bharat / state

गोगी और टुंडा गैंग के शातिर क्रिमनल को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 50 लाख की रंगदारी के लिए की थी फायरिंग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 2:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो आपराधिक मामलों में फरार चल रहे गोगी और टुंडा गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज-II की टीम ने दो मामलों में फरार चल रहे बदमाश अशरू उर्फ लालू उर्फ अजरू को गिरफ्तार किया है. वह काफी समय से फरार चल रहा था. इससे पहले उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में जमानत मिलने के बाद से वह फरार हो गया था. जिस वजह से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इसी साल 10 जून को बुद्ध विहार के इलाके में किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद अशरू, दीपक, गौरव और बाबू नाम के आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गोलियां चलाई थीं. इस सन्दर्भ में थाना बुद्ध विहार में एफआईआर दर्ज की गई थी. उस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अशरू फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने CCTV कैमरों की बैटरी चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

इससे चार साल पहले 2019 में गांव अलीपुर, दिल्ली में अशरू ने अपने साथियों आकाश व अनुराज के साथ मिलकर एक हार्डवेयर की दुकान के काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर गोली चला दी. इस मामले में भी आर्म्स एक्ट के तहत थाना अलीपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोपी अशरू और उसके दोनों सहयोगियों को अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार किए गए बदमाश ने पूछताछ में खुलासा किया कि 50 लाख रुपये की रंगदारी और कारोबारियों के मन में डर पैदा करने के लिए उन्होंने दुर्दांत अपराधी योगेश उर्फ टुंडा के इशारे पर हार्डवेयर की दुकान पर गोलीयां चलाई थीं. उस मामले में योगेश उर्फ टुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

हेड कांस्टेबल अशोक को इसके बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आरोपी देहरादून, उत्तराखंड में छुपा हुआ है. हेड कांस्टेबल प्रदीप ने टेक्निकल सर्विलांस से जानकारी को डेवलप किया गया और सही लोकेशन का पता लगा लिया गया. डीसीपी संजय भाटिया की देखरेख में एसीपी नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर संदीप तुषीर, संजीव गुप्ता, योगेश दहिया आदि की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा, चोरी का सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.