ETV Bharat / state

बीजेपी को झटका, बवाना से पार्षद पवन सेहरावत फिर आम आदमी पार्टी में शामिल

author img

By

Published : May 14, 2023, 7:56 PM IST

Updated : May 14, 2023, 8:02 PM IST

दिल्ली BJP को रविवार को राजनीतिक झटका लगा है. तीन महीना पहले पार्टी में शामिल बवाना के पार्षद पवन सेहरावत ने एक बार फिर पाला बदल लिया है. वह वापस आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

fdf
fdsa

नई दिल्ली: रविवार को बवाना के पार्षद पवन सेहरावत फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. AAP के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान एमसीडी सह प्रभारी दीपक सिंगला भी मौजूद रहे.

बता दें, सेहरावत ने दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीता था, लेकिन वह मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP में शामिल हो गए थे. तब AAP के लिए यह बड़ा झटका माना गया था.

केजरीवाल की नीतियों से नेता हो रहे प्रभावितः प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में आज मेरे अजीज मित्र पवन सेहरावत 'आप' परिवार में लौट रहे हैं. पवन भाई बवाना सीट से इस बार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ चुनाव जीते हैं.

ये भी पढ़ेंः चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मदद मिलेगी

भाजपा में जाना भारी गलतीः पाठक ने आगे कहा कि फरवरी में संगठनात्मक गलतफहमियों के चलते वह भाजपा में चले गए थे, लेकिन इनका मन यहीं लगा हुआ था. वह लगातार मेरे साथ संपर्क में थे. सभी गलतफहमियों को दूर किया गया और आज फिर से अपने परिवार में उसी मान सम्मान के साथ वापस आ रहे हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से खुशी है कि पवन भाई फिर से पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मैं उनका आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के लिए भाग्यशाली अध्यक्ष साबित हुए खड़गे, हिमाचल के बाद कर्नाटक में दिलाई जीत

Last Updated : May 14, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.