ETV Bharat / state

Noida Crime: मिसिंग डॉग का पोस्टर हटाने पर विवाद, महिला ने व्यक्ति का कॉलर पकड़ा, बाल नोंचे, देखें वीडियो

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:41 PM IST

नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी में मीसिंग डॉग के पोस्टर को लेकर हुए हंगामे में महिला ने एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ लिया. पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

मिसिंग डॉग का पोस्टर हटाने पर विवाद
मिसिंग डॉग का पोस्टर हटाने पर विवाद

मिसिंग डॉग का पोस्टर हटाने पर विवाद

नई दिल्ली/नोएडा: पालतू कुत्तों को लेकर इंसानों के बीच का विवाद मानों नए जमाने का ट्रेंड बन गया है. आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों से कुत्ते को लेकर विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे है. अब ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक महिला द्वारा सोसाइटी की दीवारों पर मिसिंग डॉग का पोस्टर लगाया गया.

वहीं सोसाइटी के अध्यक्ष से लेकर अन्य लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. इस पर जमकर बवाल हुआ. जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पोस्टर हटाने को लेकर सोसाइटी में विवाद: वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सोसाइटी के पदाधिकारी से बहस कर रही है. जब व्यक्ति मामले की शिकायत एओए से करने को कहता है तो वह आपा खो देती है और बाल खींचते हुए व्यक्ति को थप्पड़ मारने का प्रयास करती है.

पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी में एक महिला का डॉग खो गया. महिला ने उसके पोस्टर दीवार पर लगा दिए. इसी सोसाइटी में दीपावली को लेकर पेंटिंग का काम किया जा रहा है. पोस्टर लगने की वजह से पेंट खराब हो रहा था. इसका सोसाइटी के ही एक व्यक्ति ने विरोध किया. इसके बाद महिला और युवक के बीच झगड़ा हो गया.

पूरे मामले पर पुलिस का बयान: पुलिस ने बताया सोसाइटी में डॉग लवर महिला का कुत्ता गुम हो गया था. उसकी तलाश के लिए उन्होंने सोसाइटी की दीवार पर पोस्टर लगा दिए थे. इसी पोस्टर को हटाए जाने को लेकर महिला और एओए पदाधिकारी के बीच विवाद गहरा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के खौफ में जीवन, हर 12 मिनट में एक व्यक्ति पर हमला!
  2. नोए़डाः कुत्ते को घूमाने को लेकर हुए विवाद में क्रिकेट बैट से हमला, मारपीट का वीडियो आया सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.