ETV Bharat / state

DU Admission: कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों की होगी मदद

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:10 PM IST

NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में छात्रों के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है.

NSUI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से शुक्रवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके माध्यम से एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस नंबर पर कॉल करके छात्र एनएसयूआई से जुड़ सकते हैं.

छात्र संगठन का कहना है कि एडमिशन के समय छात्रों को जो भी शिकायत है वह यहां दर्ज करा सकते हैं. इस नंबर के जरिए उन्हें सूचना प्राप्त होगी. जिसके बाद उन्हें सहायता की जाएगी. एनएसयूआई की तरफ से आगे नंबर जारी किया गया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने जारी की अपने पोस्टर में फ्रेशर ज्वॉइन एनएसयूआई दिल्ली यूनिवर्सिटी हेल्पलाइन नंबर 800001646 लिखा है.

एनएसयूआई दिल्ली प्रभारी नीतीश गौर ने बताया कि आज हमारी तरफ से इस नंबर को जारी किया गया है. इस पर छात्र जो नए-नए यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. उन्हें काफी परेशानी होती है. उसको लेकर हमारी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी. नीतीश गौर का ये भी कहना है कि उनका संगठन इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से देश भर के छात्रों की बड़े पैमाने पर मदद करेगा. इस नंबर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Admission in DU: बिना CUET दिए ग्रेजुएशन में मिलेगा DU में दाखिला, जानें कैसे

बता दें कि एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर से पैठ बनाने के लिए लगातार छात्रों से संपर्क बना रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई लगातार दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कॉलेजों में जा रहा है. इस दौरान संगठन के लोग अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन ले रहे है छात्रों से अपने साथ जुड़ने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाले दिनों में एनएसयूआई का ये कैंपेन उनके लिए कितना फायदेमंद साबित होता है.

ये भी पढ़ें: DU Admission Explainer : जानें डीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिला लेने वाले छात्रों की क्या हैं शंकाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.