ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस का बड़ा कदम : स्लम ​एरिया के बच्चों को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया सम्मानित

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 2:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नोएडा में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. दरसल 4 दिसंबर की रात सेक्टर-63 स्थित कंपनी के पास BJP नेता के बेटे के साथ लूट की वारदात हुई थी. आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज करने पर थानेदार ने लूट की बजाए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने को कहा. बाद में केस लूट के बजाए चोरी की धारा में दर्ज किया गया है.

नोएडा: शैक्षिक एवं कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़े स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से बुधवार को मिशन शक्ति प्रतिभाग कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया. अक्टूबर से शुरू हुए मिशन शक्ति प्रतिभाग कार्यक्रम में पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर महिलाओं और स्कूली बच्चों को अपराध के प्रति जागरूक किया गया है. आम लोगों में महिला सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों, आवासीय सोसाइटी, छोटी बस्तियों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, कंपनी व स्लम क्षेत्र में जाकर 15 लाख 50 हजार से अधिक महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को सरकारी योजनाओं महिला और पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई.

स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित किया गया
स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित किया गया

जन जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों को स्वावलंबन व आर्थिक स्वतंत्रता, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के बारे में जानकारी प्रदान की गई. 15 बस्तियों में रहने वाले 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए सामुदायिक जागरूकता से सामुदायिक भागीदारी की ओर एक कदम शुरू किया गया था. सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में पांच हजार बच्चों और उनके माता-पिता को स्कूल के बाद की गतिविधियों में शामिल किया गया, ताकि उन्हें पॉस्को अधिनियम और जेजे अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोका जा सके.

स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित किया गया
स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित किया गया

यह भी पढ़ें- नोएडा में नेपाली युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिला अपराधों के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में चौपाल लगाकर 12 लाख 240 लोगों को महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए जागरुक किया गया. कमिश्ररेट की 141 बीट में महिलाओं से वार्ता करने के लिए 223 मिशन शक्ति कक्ष खोले गए. महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई द्वारा जुलाई में 166 यौन अपराध पीडिताओं की मनोचिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग करवाई गई ताकि वह स्वंय को समाज में जोड़कर सामान्य जीवन जी सकें.

स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित किया गया
स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित किया गया

मोबाइल लूट की वारदात : नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल लूट लिया. वारदात 4 दिसंबर की रात सेक्टर-63 स्थित कंपनी के पास की है. पीड़ित BJP नेता का बेटा बताया जा रहा है जिसका नाम हार्दिक मिश्रा है. घटना के बारे में हार्दिक ने बताया कि वह सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में किसी काम से आया था. इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया. वहीं उसने सेक्टर-63 पुलिस की टीम पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि जब वह थाने में केस दर्ज करवाने गए तो थाने वालों ने लूट की बजाए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने को कहा. बाद में केस लूट के बजाए चोरी की धारा में दर्ज किया गया. फिलहाल इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

नोएडा के फेज 2 से तीन चोर गिरफ्तार: नोएडा फेस 2 कि पुलिस टीम ने रेकी करने के बाद दुकान और घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर एक कार, चोरी की एक मोटरसाइकिल, तीन चाकू और लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. आरोपियों की पहचान फर्रुखाबाद निवासी शमशाद उर्फ छोटू, बुलंदशहर निवासी अरुण उर्फ अन्नू और अलीगढ़ निवासी विकास कश्यप के रूप में हुई है. तीनों वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्से में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं. शमशाद के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में 11, अरुण और विकास के खिलाफ सात-सात केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- नोएडा: बिरयानी खा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर आभूषण और लैपटॉप चुराया

Last Updated :Dec 7, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.