ETV Bharat / state

डीयू: महामारी में कॉलेज व छात्र लोगों की मदद के लिए आए आगे

author img

By

Published : May 5, 2021, 8:57 PM IST

दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन के साथ ही अब शैक्षणिक संस्थान भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आईआईटी दिल्ली से लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र सभी अपने तरीकों से कोविड-19 संक्रमित मरीज़ों और उनके परिवार की मदद कर रहे हैं.

डीयू: महामारी में कॉलेज व छात्र लोगों की मदद के लिए आए आगे
डीयू: महामारी में कॉलेज व छात्र लोगों की मदद के लिए आए आगे

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन के साथ ही अब शैक्षणिक संस्थान भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आईआईटी दिल्ली से लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र सभी अपने तरीकों से कोविड-19 संक्रमित मरीज़ों और उनके परिवार की मदद कर रहे हैं. जहां आईआईटी दिल्ली ने अपनी प्रयोगशाला से सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को दिए हैं.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए छात्र और कॉलेज

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लक्ष्मीबाई कॉलेज और दीनदयाल कॉलेज में संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर (कोविड केयर सेंटर) की व्यवस्था की है. इसके साथ ही रामानुजन और राजधानी कॉलेज के छात्रों ने प्लाज्मा डोनर ड्राइव चलाई है.

मिरांडा हाउस की 300 लड़कियों के समूह ने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड की सही जानकारी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. साथ ही कॉलेजों के स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम आदि को भी आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा जा चुका है.


लक्ष्मीबाई कॉलेज में 100 बेड्स की निःशुल्क सुविधा

दिल्ली में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. जहां प्रशासन और अस्पताल लोगों को ऑक्सीजन और आईसीयू मुहैया कराने में जुटा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध अलग-अलग कॉलेज भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लक्ष्मीबाई कॉलेज प्रशासन ने 100 बेड्स के कोविड केयर सेंटर की सुविधा शुरू की है. यहां मरीज़ों को बेड सहित ऑक्सिजन और खाने पीने की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है. इसके साथ ही यहां कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर भी स्थापित किया गया है जहां पर कोई भी व्यक्ति 800 रुपए का शुल्क देकर अपनी कोरोना जांच करा सकता है. साथ ही जांच की रिपोर्ट भी 24 घंटे के भीतर ही दी जाती है. वहीं कॉलेज के शिक्षकों को इस शुल्क में 200 रुपए की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- 10वीं रिजल्ट को लेकर जारी सर्कुलर पर पुनर्विचार करे CBSE- शिक्षा निदेशालय

ये कॉलेज भी मदद को आये आगे
इसके साथ ही डीयू के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज प्रशासन ने भी इस्कॉन मंदिर की सहायता से 180 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू किया है. इसके साथ ही मिरांडा हाउस कॉलेज की छात्राओं ने भी इस महामारी में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

इस कॉलेज की 300 छात्राओं का समूह जरूरतमंदों को ऑक्सीजन और बेड की जानकारी दे रहा है. इसके साथ ही हंसराज कॉलेज के छात्र भी लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और किसी भी तरह के भ्रामक स्थिति को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 4 मई को दिल्ली को 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई: राघव चड्ढा



छात्रों ने चलाया प्लाज्मा डोनर्स ड्राइव

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से ही संबंध रामानुजन कॉलेज एनएसएस ने कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए प्लाजमा डोनर ड्राइव चलाई है. इस ड्राइव के तहत प्लाजमा डोनर्स का बाकायदा डाटा तैयार किया जा रहा है. जिससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं इस ड्राइव को लेकर एनएसएस प्रोग्राम इंचार्ज डॉक्टर आलोक रंजन पांडे ने कहा कि रामानुजन कॉलेज की इस पहल में शिक्षकों और छात्रों का तो सहयोग मिल ही रहा है. साथ ही दूसरे कॉलेज के छात्र और शिक्षक भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आ रहे हैं. बता दें कि ऐसी ही प्लाज़्मा डोनर ड्राइव राजधानी कॉलेज की युवा सोसाइटी ने भी शुरू की है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के विश्वविद्यालय प्रशासन से वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट में कोविड-19 शुरू करने की भी मांग कर रहे हैं. इस संबंध में अकादमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों ने कुलपति को एक पत्र भी लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.