ETV Bharat / state

Support against Ordinance: केजरीवाल 1 जून को एमके स्टालिन और 2 जून को हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:55 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से समर्थन जुटाने में जुटे हैं. इसी क्रम में वे 1 जून को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और 2 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए 1 जून को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. बता दें कि सीएम इस मुद्दे पर ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सीताराम येचुरी से समर्थन मांग चुके हैं.

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीटः सीएम केजरीवाल ने इसको लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि चेन्नई में कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करूंगा और दिल्ली सरकार के खिलाफ अलोकतांत्रिक केंद्र सरकार के खिलाफ समर्थन मांगूंगा. वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात करूंगा. दिल्ली की जनता के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगूंगा.

  • Will be meeting Tamil Nadu CM Thiru @mkstalin in Chennai tomorrow (1st June) to seek DMK's support against Centre's unconstitutional-undemocratic 'Anti-Delhi' Ordinance.

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन सीएम से मुलाकात कर चुके हैं केजरीवाल
दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग पर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं. सीएम नीतीश दिल्ली आकर केजरीवाल से मिले थे. उन्होंने सीएम को समर्थन देने का ऐलान किया था. वहीं, इसके बाद सीएम ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात का समर्थन मांगा था. इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने मुंबई जाकर उद्धव ठाकरे, शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद केजरीवाल सीताराम येचुरी से मुलाकात कर चुके हैं.

  • परसों 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी से राँची में मुलाक़ात करूँगा। दिल्ली की जनता के ख़िलाफ़ मोदी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के ख़िलाफ़ उनका समर्थन माँगूँगा।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला दिया था. इसके एक सप्ताह बाद केंद्र सरकार ने नया अध्यादेश लाया. इस अध्यादेश के अनुसार, दिल्ली सरकार से एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार से छीन लिया गया. राज्यसभा में इस बिल का विरोध जताने के लिए और यह बिल यहां पास न हो, यही वजह है कि सीएम लगातार विपक्ष के नेता से मुलाकात कर रहे हैं.

ये भी पढे़ंः कानून व्यवस्था को लेकर सौरभ भारद्वाज ने LG सक्सेना पर उठाए सवाल, कहा- अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे

कांग्रेस ने समर्थन देने से मना किया
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए सीएम केजरीवाल को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला है. बीते दिनों पहले दिल्ली कांग्रेस की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वह इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार का समर्थन नहीं करेगी.

ये भी पढे़ंः कैलिफोर्निया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- वे भगवान को भी समझा सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.