ETV Bharat / state

एमसीडी में जीत के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे दिल्ली का विकास

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:24 PM IST

दिल्ली में आप ने एमसीडी में पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है. एमसीडी में लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली भाजपा के विजय रथ को आप ने रोक दिया है और पहली बार एमसीडी में केजरीवाल की सरकार (Kejriwal Govt In MCD) बना दी है. इसका जश्न पार्टी कार्यालय में भी देखने को मिला है. मुख्यमंत्री अरविंद ने पार्टी कार्यालय में लोगों का अभिवादन किया.

delhi mcd news update
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में से 134 पर आम आदमी पार्टी विजय हुई. इस जीत के बाद पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) जीत का जश्न मनाने के लिए राउज एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने इस जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बस राजनीति आज तक थी. अब हमें दिल्ली के विकास के लिए जुट जाना है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के जीते हुए पार्षद के साथ-साथ बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय सभी 250 पार्षदों का भी सहयोग मांगा. उन्होंने केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री से भी आशीर्वाद मांगा. केजरीवाल बोले दिल्ली देश की राजधानी है और अब इसे बेहतर बनाना है.

पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी, इतनी शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद. लोगों ने अपने बेटे अपने भाई को इस लायक समझा. अभी तक जो जिम्मेदारी दी, वो पूरी की. स्कूल और शिक्षा पर रात दिन काम किया. लाखों-करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया. रात- दिन मेहनत करके अस्पताल ठीक किए. अच्छे इलाज का प्रबंध किया. बिजली ठीक की. 24 घंटे बिजली मुफ्त दी. आज दिल्ली के बेटे अपने भाई को दिल्ली की सफाई की जिम्मेदारी, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है. इतना प्यार और विश्वास दिया. पूरी कोशिश करूंगा कि आपके भरोसे को कायम रखूंगा. आई लव यू टू.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने उम्मीदवार जीते हैं, उनको बहुत बहुत बधाई. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय को भी बधाई. हारने वालों को मायूस नहीं होना चाहिए. दिल्ली को ठीक करने में उनका भी सहयोग लेंगे. सबको मिलकर काम करना है. सभी से अपील है सभी प्रत्याशी, सभी पार्टियों से कहता हूं कि राजनीति आज तक है. सबको मिलकर दिल्ली ठीक करनी है. केजरीवाल बोले वे बीजेपी का भी सहयोग चाहते हैं, कांग्रेस का भी सहयोग चाहते हैं. सबके सहयोग और लोगों को मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. 250 पार्षद किसी पार्टी के नहीं, दिल्ली के पार्षद हैं. आज के बाद सभी पार्टियां सहयोग करेंगी. जिन लोगों ने वोट दिया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया. जिन्होंने वोट नहीं किया, पहले उनका काम करवाऊंगा.

अब केंद्र से सहयोग की मांग

केजरीवाल बोले दिल्ली को ठीक करने में सहयोग की जरूरत है. केंद्र सरकार का सहयोग भी चाहिए. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद चाहते हैं. वे बोले अब दिल्ली को साफ करना है. सबकी ड्यूटी लगेगी. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओं की भी ड्यूटी लगेगी. दिल्ली के दो करोड़ लोगों का परिवार है. सभी मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे. अपने को भ्रष्टाचार भी दूर करना है. अभी तक लूटमार का सिस्टम चल रहा था. दिल्ली सरकार की तरह एमसीडी को भी साफ करना है. सब हमारी ओर देख रहे हैं.

दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को मैसेज दिया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके पास बहुत लोग आते हैं. कई बड़े नेता, वर्षों पुराने नेता कहते हैं कि वोट लेने के लिए गाली गलौच करनी पड़ती है. तू-तू मैं-मैं करते हैं. लेकिन हम शरीफों की पार्टी है. कोई कितना भी उकसाए, हमें गाली गलौच नहीं करना है. लोग कहते हैं कि स्कूल और अस्पताल बनवाने से वोट नहीं मिलती है. दिल्ली के लोगों ने मैसेज दिया है कि बिजली, पानी, सड़क ठीक करने से वोट मिलते हैं. आज दिल्ली में चौथा चुनाव जीते हैं. दिल्ली के लोगों ने बड़ा मैसेज दिया है. पॉजिटिव राजनीति करो, नैगेटिव राजनीति नहीं करनी. जनता के बीच जाकर कहते हैं कि आपके बच्चों के लिए स्कूल, परिवार के लिए इलाज का इंतजाम किया है. हम गाली गलौच नहीं करते. मेरा दिल कहता है कि पॉजिटिव राजनीति बढ़ेगी, तो देश दुनिया का नंबर 1 देश बनेगा. गुंडागर्दी, लफंगई से देश आगे नहीं बढ़ेगा. 75 साल से पीछे है. अब टाइम नहीं है. विकास और पॉजिटिव की राजनीति करनी पड़ेगी. दिल्ली के लोगों को बधाई.

ये भी पढ़ें : चर्चित ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर को मिली जीत, AAP ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से बनाया था उम्मीदवार

अंत में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे कहता हूं कि अहंकार मत करना. बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है. कई सारे पार्षद, विधायक, मंत्री बने हैं, कोई अहंकार नहीं करे, अहंकार किया, तो ऊपर वाला माफ नहीं करेगा.

पंजाब के सीएम बोले नेता हर गए जनता जीत गई

पार्टी कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिखा दिया कि असली पावर जनता की होती है. आज नेता हार गए और जनता जीत गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा के 15 साल के भ्रष्टाचार को खत्म कर केजरीवाल को एमसीडी में सरकार बनाने का मौका दिया है. अब हम मिलकर दिल्ली को साफ, दिल्ली को चमकाने का काम करेंगे.

क्या बोले अन्य नेता

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने हमें बदनाम करने की कोशिश की.आज जनता ने भाजपा को जवाब दिया है.आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा आज एमसीडी हारी है कल गुजरात हारेंगे. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि एमसीडी के चुनाव अप्रैल में ही होने थे. भाजपा हार रही थी, तो चुनाव को आगे बढ़ा दिया. लेकिन अब जब चुनाव हुए और परिणाम आया तो दिल्ली की जनता ने दिखा दिया कि साफ-सफाई के नाम पर दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आप को वोट किया है.अब कूड़े के पहाड़ और दिल्ली को साफ करने की योजना पर काम करेंगे. साथ ही सब मिलकर दिल्ली को साफ स्वच्छ बनाने का काम करेंगे.

एमसीडी के 250 वार्डों के फाइनल परिणाम

आम आदमी पार्टी - 134 ( 42.05% वोट)

बीजेपी - 104 (39.09 % वोट)

कांग्रेस - 09 ( 11.68% वोट)

निर्दलीय - 03

ये भी पढ़ें : MCD Election Results 2022 : हार के बाद भी बीजेपी का 4 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.