ETV Bharat / state

सीएम अरविंद केजरीवाल ने छठ व्रतियों के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मां की पूजा की

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 9:20 PM IST

Chhath Puja 2023 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई छठ पूजा के कार्यक्रमों में रविवार शाम पहुंचे और सभी को छठ महापर्व की शुभकमाएं दी. अरविंद केजरीवाल सबसे पहले कालीबारी मार्ग स्थित शिव मंदिर पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईस्ट किदवई नगर पहुंचे. यहां से वह लक्ष्मी बाई नगर पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया व पूजा की.

छठ के दिन भी कालिंदी कुंज यमुना में नजर आया झाग
छठ के दिन भी कालिंदी कुंज यमुना में नजर आया झाग

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार शाम अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई छठ कार्यक्रमों में शामिल हुए. इससे श्रद्धालुओं की खुशी बढ़ गई. सीएम केजरीवाल ने पूर्वांचल के भाई-बहनों व माताओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा की. मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभमकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी को खूब खुशियां दें और सभी के घर में खूब बरकत दें. छठी मईया सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, सभी को स्वस्थ्य रखें.

पूरी दिल्ली में लाखों श्रद्धालु उत्साह के साथ छठ महापर्व मना रहे हैं. रविवार शाम दिल्ली के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मां की पूजा की. दिल्ली सरकार ने श्रद्धालु की सहूलियत के लिए इस साल एक हजार छठ घाटों का निर्माण कराया है. इस दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम भी किए गए. सरकार के मंत्री और विधायक तैयारियों का जायजा लेते रहे.

ये भी पढ़ें: नोएडा में व्रतियों के लिए बनाया गया सुंदर छठ घाट, क्रिकेट विश्व कप लाइव देखने की भी व्यवस्था

ट्वीट कर भी दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट (X) पर पोस्ट डालकर जानकारी दी कि दिल्ली के अपने सभी पूर्वांचली भाई-बहनों और माताओं के साथ लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ में शामिल हुआ. भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया व छठी मैय्या से सबके अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्रार्थना की. उन्होंने सुबह भी पोस्ट डालकर भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी थी.

ये भी पढ़ें: भारत की विराट जीत के लिए कोहली के पूराने घर की कॉलोनी में हवन और अरदास, सामूहिक रूप से बड़े स्क्रीन पर देखेंगे मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.