ETV Bharat / state

Ed को पत्र लिखकर गोवा गए Cm केजरीवाल, कहा- चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है Bjp

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 8:20 PM IST

BJP Planning To Arrest Me said Kejriwal: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5वां समन भेज 19 जनवरी यानि शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. लेकिन उससे पहले ही वह गुरुवार को गोवा पहुंच गए हैं. उन्होंने जाने से पहले ED को पत्र भी लिखा, जिसमें कहा है कि ईडी के अनुसार वे आरोपी नहीं हैं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों?

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए लगातार समन भेज रही है, लेकिन फिलहाल वह चुनावी दौरे पर निकल चुके हैं. ED ने 19 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन पूरे आसार है कि वो नहीं जाएंगे. केजरीवाल 20 जनवरी तक गोवा में रहेंगे. उसके बाद 21 जनवरी को संभावना है कि वह गुजरात भी जाएंगे. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने केजरीवाल को 5वां समन भेज 19 जनवरी यानि शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले चौथे समन का जवाब भेजकर दिल्ली से दोपहर तीन बजे गोवा के लिए रवाना हो गए. केजरीवाल गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं. जहां वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

  • #WATCH मोपा, उत्तरी गोवा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज हम गोवा आए हैं। यहां हमारे दो विधायक हैं, वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं... हम कल अपने पिछले उम्मीदवारों और स्वयंसेवकों से मिलेंगे..." pic.twitter.com/Fwdl6e2khJ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ईडी को जवाब में कहा, "बीजेपी का मकसद गिरफ्तार कराना है. लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है. ईडी के अनुसार वे आरोपी नहीं हैं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों? भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, तब उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं. हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा."

  • #WATCH मोपा, उत्तरी गोवा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज हम गोवा आए हैं। यहां हमारे दो विधायक हैं, वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं... हम कल अपने पिछले उम्मीदवारों और स्वयंसेवकों से मिलेंगे..." pic.twitter.com/Fwdl6e2khJ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आम आदमी पार्टी के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले भी भेजे गए समन का लिखित जवाब देने के बावजूद जिस तरह ईडी लगातार समन पर समन भेज रही है, इस रवैया को देखते हुए आम आदमी पार्टी कानूनी तौर पर मुख्यमंत्री के बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकती है.

बता दें कि केजरीवाल शराब घोटाले को लेकर शुरू से केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं. उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए BJP आरोप लगा रही है. केजरीवाल का कहना है कि समझ में नहीं आता यह लोग आरोप लगा रहे हैं कि मनीष सिसोदिया ने पैसे खा लिया. मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मार ली. सिसोदिया के घर में लॉकर में कहीं कुछ नहीं मिला. पैसे कहां से मिलेंगे जब खाए ही नहीं. यह आरोप गलत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.