ETV Bharat / state

WhatsApp Channel: CM केजरीवाल वाट्सएप चैनल से जुड़े, चंद घंटों में ही 23 हजार से अधिक हुए फॉलोअर्स

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 6:18 PM IST

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

CM Arvind kejriwal Joins WhatsApp Channel: वॉट्सऐप यूजर्स अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी हर जानकारी अब उनके वॉट्सऐप चैनल पर हासिल कर सकेंगे. CM बुधवार को चैनल से जुड़ गए.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को सोशल मीडिया के एक और प्लेटफार्म वाट्सएप चैनल से जुड़ गए हैं. व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के चंद घंटे बाद ही मुख्यमंत्री के 23 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए. इसके जरिए देश भर के लोग अब केजरीवाल से सीधा संपर्क कर पाएंगे.

सोशल मीडिया में सक्रिय रहने और जनता से मिलते-जुलते रहने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री व्हाट्सएप चैनल से जुड़े हैं. केजरीवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली और देश के लोगों को अधिक से अधिक से जुड़ने की अपील की. सीएम ने अपने चैनल पर रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर गए दिल्ली के बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए की कुछ तस्वीरें भी साझा की है. इन बुजुर्गों को दिल्ली सरकार ने अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर भेजा है. सीएम ने कहा कि इस चैनल के माध्यम से आप लोगों से जुड़कर बेहद खुशी हुई.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को वाट्सएप चैनल पर अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों एवं अन्य जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए इस चैनल के साथ जुड़े रहें. उन्होंने कहा कि मुझे ये बताते हुए भी खुशी हो रही कि पिछले ही हफ्ते 780 बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री रामेश्वरम् के दर्शन के लिए भेजा है. जाने से पहले मैं खुद सभी बुजुर्गों से मिला, उनका प्यार मिला. आपके साथ उस मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं.

केजरीवाल ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस https://whatsapp.com/channel/0029Va8X7Ak23n3eNZ2Kuh3o चैनल को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ साझा करें. उन्हें चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करें. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के इस वाट्सएप चैनल पर दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित और विकास कार्य से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी. दिल्ली सरकार के कार्यक्रमों से संबंधित टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और स्टिकर आदि चैनल पर जारी किए जाएंगे, ताकि इससे जुड़े लोगों को सरकार की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी मिलती रहे.

ये भी पढ़ें:

  1. INDIA Alliance में केजरीवाल का प्रेशर पॉलिटिक्स, कांग्रेस के गढ़ वाले 3 राज्यों में AAP की 10 गारंटी
  2. Engineers Day 2023: दिल्ली को चला रहे दो इंजीनियर, जानें अरविंद केजरीवाल और नरेश कुमार का इंजीनियर बनने से अब तक का सफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.