नई दिल्ली: दिल्ली में कूड़े का पहाड़ का मुद्दा अक्सर चुनावी दौर में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है. इस बार BJP और AAP के बीच कूड़े के पहाड़ को लेकर फिर से तकरार देखी जा रही है. कूड़े के पहाड़ से मुक्त बनाने के लिए अब दिल्ली सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है. इसी के तहत शनिवार सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भलस्वा लैंडफिल साइट पर जाएंगे. वहां साफ-सफाई का काम कितना हुआ है, इसकी जानकारी लेंगे. उनके साथ दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय, नेता सदन मुकेश कुमार गोयल, डिप्टी मेयर आले मुहम्मद इकबाल मौजूद रहेंगे. वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी आज गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करेंगे.
कूड़े को लेकर AAP को घेरने की तैयारी
जिस प्रकार से नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कूड़े के पहाड़ों को लेकर मुद्दा उठाया था. अब इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी भी आम आदमी पार्टी को घेरती हुई नजर आ रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गाजीपुर साइट पर कूड़े के डंपिंग की मात्रा को ऊंचाई को कम करने और आम आदमी पार्टी सांसद एमसीडी की सफलता को उजागर करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाजीपुर पहुंचेंगे. दोनों ही पार्टियों के नेताओं का समय लगभग 11:00 बजे तय किया गया है.
-
State President Shri @Virend_Sachdeva will address a Press Conference.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Date-30/09/2023
Time- 11:00 AM pic.twitter.com/sTJUeRDN2g
">State President Shri @Virend_Sachdeva will address a Press Conference.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 29, 2023
Date-30/09/2023
Time- 11:00 AM pic.twitter.com/sTJUeRDN2gState President Shri @Virend_Sachdeva will address a Press Conference.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 29, 2023
Date-30/09/2023
Time- 11:00 AM pic.twitter.com/sTJUeRDN2g
सीएम केजरीवाल ने कुछ महीने पहले भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ का दौरा किया था. एनसीडीसी (NCDC) अधिकारियों को साफ-सफाई का निर्देश दिया था. जिसके तहत वे शनिवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करेंगे. वहां पहुंचकर यह देखेंगे कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का कार्य कितनी तेजी से चल रहा है. जो समय दिया गया था, उसे समय तक यह पर खत्म हो जाएगा या फिर और मशीन लगाने की जरूरत है. इस दौरान उनके साथ दिल्ली की महापौर, उपमहापौर और नेता सदन के साथ-साथ नगर निगम के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-