ETV Bharat / state

Swachhata Pakhwada 2023: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेलवे स्टेशन पर की गई सफाई, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 8:15 AM IST

नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यात्रियों का फीडबैक लिया गया, जिससे स्टेशनों पर साफ-सफाई के स्तर में और सुधार किया जा सके. इन दोनों प्रमुख स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया और नालियों की सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: रेलवे की ओर से 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत नियमित सफाई अभियान चलाने के साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. जिससे लोग अपने आसपास सफाई रख स्वच्छता को बढ़ावा दें. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक यह स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा.

सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है

रेलवे के दिल्ली डिवीजन के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधन प्रेम शंकर झा ने बताया कि नई दिल्ली आनंद विहार पुरानी दिल्ली हजरत निजामुद्दीन समेत दिल्ली के साथ दिल्ली डिवीजन के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसमें फोर्थ क्लास के कर्मचारियों से लेकर ऑफिसर तक शामिल हो रहे हैं. जिससे स्वच्छता के प्रति लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक किया जा सके. इसी क्रम में मंगलवार को फेरी निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया.

स्टेशनों पर आज यात्रियों का फीडबैक लिया गया

नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर आज यात्रियों का फीडबैक लिया गया, जिससे स्टेशनों पर साफ-सफाई के स्तर में और सुधार किया जा सके. इन दोनों प्रमुख स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया और नालियों की सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. बेहतर सफाई और स्वच्छता मनको में सुधार के लिए सफाई मशीनों का भी उपयोग कर रहे हैं. इस दौरान मंडल रेल प्रबंक सुखविंदर सिंह ने कहा कि यात्रियों की जागरूकता के लिए स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. सफाई एक निरंतर प्रक्रिया है. उन्होंने यात्रियों से सफाई व्यवस्था बनाने में रेलवे का सहयोग करने और कचरे को कूड़ेदान में डालने की अपील की.

रेलवे स्टेशनों पर सफाई के साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. अनाउंसमेंट के जरिए कूड़े को कूड़ेदान में ही डालेंने की अपील की जा रही है. जिससे की स्वच्छता बनी रहे.

यह भी पढ़ें- World GO Day : विश्व स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी जागरूकता दिवस का महत्व व उद्देश्य , समय से जांच व इलाज बेहद जरूरी

यह भी पढ़ें- पर्यावरण की समस्याओं के बारे में पढ़ाने से दूर होंगी चुनौतियां, बच्चों की समझ से सुलझेगी परेशानियां: डॉ. राम बूझ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.