ETV Bharat / state

दिल्ली में मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर 25 रुपये किलो मिलेगा प्याज, इसी सप्ताह से क्रेंद सरकार बेचेगी प्याज

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 9:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली-एनसीआर में लोगों की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार प्याज बेच रही है. केंद्र सरकार ने मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर 25 रुपये किलो प्याज बेचने का फैसला लिया है. दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर इसी सप्ताह से प्याज मिलेगी. Central government will sell onion

मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर प्याज

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को प्याज खरीदने में खासी परेशानी हो रही है. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर 25 रुपये किलो प्याज बेचने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर इसी सप्ताह से 25 रुपये किलो प्याज मिलेगी. इससे पहले भी केंद्र सरकार की मदद से देश के अन्य राज्यों में भी सब्सिडी पर प्याज बेची जा रही है.

रविवार से मिलेगा प्याज: कमला नगर मार्किट में स्थित एक सफल स्टोर के संचालक श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार रात को ही प्याज स्टोर पर पहुंच जाएंगे. कल सुबह 6 बजे से प्रति ग्राहक 2 किलो प्याज की सेल शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 सफल के ऑफिशियल व्हाट्स ऐप ग्रुप पर इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इसको अपने ग्राहकों के ग्रुप पर इस जानकारी को साझा किया. नेफेड के मुताबिक, देश के 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट पर सस्ती प्याज बेची जा रही है. वहीं, एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल प्वाइंट बनाए हैं, जहां पर प्याज सस्ते दामों पर बेची जा रही है.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली में ऑड-इवन योजना हो सकती है लागू, योजना से 14 से 16 फीसदी प्रदूषण कम होने का अनुमान

खुदरा कीमत पर बिकेगा प्याज: 4 नवंबर से दिल्ली एनसीआर के कई आउटलेट्स पर केंद्रीय भंडारे ने खुदरा बाजार की कीमतों पर प्याज बेचना शुरू कर दिया है. इसी सप्ताह से सफल मदर डेयरी भी प्याज बेचने के लिए ऑउटलेट शुरू कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Case of posting objectionable pictures of Hindu Gods: उत्तराखंड के मास्टर माइंड ने पूछताछ में किए कई अहम खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.