ETV Bharat / state

Blackmail Case: डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रही महिला पर केस दर्ज, जांच में जुटी नोएडा पुलिस

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:22 PM IST

नोएडा जिला अस्पताल में तैनात डॉ. रविंद्र कुमार को प्रेम जाल में फंसा कर एक महिला ब्लैकमेल कर रही थी. पीड़ित डॉक्टर ने 5 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ब्लैकमेल कर रही महिला पर केस दर्ज
ब्लैकमेल कर रही महिला पर केस दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉक्टर का आरोप है कि एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे शादी करने का नाटक किया. जबकि वह पहले से शादीशुदा है. उनका आरोप है कि महिला अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.

डॉक्टर ने ब्लैकमेलिंग का दर्ज कराया केस: मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थित जिला अस्पताल का है. डॉ रविंद्र कुमार ने महिला, हरेंद्र भाटी, विजेंद्र, मदन तथा अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही रिपोर्ट में उन्होंने घर से सोने, चांदी के आभूषण समेत 1 लाख 51 हजार रुपए नगदी चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि महिला ने प्रेम का ढोंग रचा. वह शादीशुदा होते हुए भी विवाह का नाटक कर साथ रहने लगी. डॉक्टर का आरोप है कि महिला ने मेरे अकाउंट से अपनी बहन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने कुछ लोगों का नाम लेकर धमकाने लगी.

ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी का मामले पर बयान: नोएडा थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि बाद में उन्हें पता चला कि महिला अपने जाल में फंसा कर उनसे पैसे लूट रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि डॉ रविंद्र कुमार की शिकायत पर नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Murder in Delhi: अंबेडकर नगर में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.