ETV Bharat / state

Air Pollution in Delhi: बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में GRAP Stage II लागू, जानें इससे क्या होगा बदलाव

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 7:14 AM IST

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 तक पहुंच गया. इस कारण कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने गुरुवार से ग्रैप स्टेज 2 को लागू कर दिया. इसके तहत डीजल संचालित जेनरेटर पर बैन लग जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खतरों को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज 2 के तहत प्रतिबंध लागू कर दिया है. इसमें डीजल से संचालित जेनरेटर सेट पर बैन किया जाना शामिल है.

ग्रैप के तहत कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार उप-समिति ने गुरुवार को बैठक में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को बढ़कर 270 हो गया था. मौसम विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ने कहा कि आनेवाले दिनों में एक्यूआई का स्तर बहुत खराब की श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

अतः स्थिति को देखते हुए पैनल ने निर्णय लिया कि ग्रैप स्टेज 2 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इसके तहत होटल रेस्तरां के तंदूर में कोयले और लकड़ी जलाने पर पाबंदी हो जाएगी. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के अलावा डीजल संचालित जेनरेटर पर भी बैन लग जाएगा. राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुरक्षात्मक उपाय के तहत ग्रैप का गठन किया गया था.

बता दें, दिल्ली में ग्रैप के प्रावधानों को लागू करने के लिए 11 सदस्यीय एक उपसमिति का गठन किया गया है. ग्रैप में चार स्टेज बनाए गए हैं. जरूरत के हिसाब से यह उपसमिति हर स्टेज को लागू करने की सिफारिश करती है. स्थिति अधिक खराब होने पर स्टेज 4 को लागू किया जाता है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप को साल 2017 में लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ेंः Passport Portal Hacked: बीवी जाना चाहती थी विदेश, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने हैक किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का सिस्टम

वहीं, दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के भी चार स्तर बनाए गए हैं. स्टेज 1- खराब (एक्यूआई 201-300), स्टेज 2- बहुत खराब (एक्यूआई 301 से 400), स्टेज 3- गंभीर (एक्यूआई 401 से 450) और स्टेज 4- अत्यंत गंभीर (एक्यूआई 450 से अधिक).

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ेंः Nikki Yadav Murder Case: 15 दिन पहले दोनों हो गए थे अलग, मर्डर के बाद फोन से वॉट्सएप चैट किया डिलीट

Last Updated : Feb 17, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.