ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़े लॉकडाउन का कैट ने किया स्वागत, व्यापारियों को मिले आर्थिक सहायता

author img

By

Published : May 9, 2021, 1:35 PM IST

cait welcomed  extended of lockdown in Delhi
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स

दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट ने राजधानी के अंदर लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है. बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने 17 मई 2021 की सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी.

नई दिल्ली: वर्तमान समय में देश की राजधानी दिल्ली के अंदर काफी तेज गति के साथ कोरोना महामारी के मामले सामने आए हैं. जिसको देखते हुए राजधानी दिल्ली के हालात काफी ज्यादा भयावह बने हुए हैं. कोरोना के मरीजों को सुविधाएं मिलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बढ़े लॉकडाउन का कैट ने किया स्वागत

इसी बीच दिल्ली सरकार के जरिए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अगले एक हफ्ते राजधानी दिल्ली के अंदर मेट्रो भी नहीं चलेगी. जिसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12:00 बजे डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की. लॉकडाउन बढ़ाने के दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट ने इसे एक सही निर्णय बताया है.


कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने 6 मई 2021 को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों से परामर्श करने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर की थी. इसी को लेकर प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि वर्तमान में दिल्ली में जिस तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है, वह काफी चिंताजनक है. दिल्ली में बिना किसी चेकिंग के लोगों की सड़कों पर आवाजाही पूर्व की तरह जारी है. किसी भी लॉकडाउन में न केवल दुकानों बल्कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को बंद रखा जाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-17 मई तक व्यापारियों का स्वैच्छिक लॉकडाउन, कैट ने की घोषणा

इसके साथ ही दिल्ली की सभी सीमाओं पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति या वाहन को सख्त जांच के बाद ही दिल्ली में प्रवेश देना चाहिए. हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अंतरराज्यीय बस स्टेंड्स पर सख्त सतर्कता की आवश्यकता है. दिल्ली में कोविड की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जब तक इन कदमों को प्रभावी तरीके से नहीं उठाया जाएगा, तब तक कोरोना श्रंखला को तोड़ना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:-कोरोना का बढ़ता कहर, CAIT ने की राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने की मांग


प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि जिस तरह उन्होंने अन्य क्षेत्रों के लिए वित्तीय एवं अन्य सहायताओं की घोषणा की है. उसी प्रकार दिल्ली के व्यापारियों को भी वित्तीय सहायता दिया जाना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-प्रवीण खंडेलवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांगी मदद, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग

दिल्ली में पिछले तीन हफ्ते से दुकानें और बाजार बंद हैं और व्यापारियों को पैसे की कोई आमदनी नहीं है. जबकि परिवार की आवश्यकताओं और व्यापार में कर्मचारियों के वेतन, बिजली के बिल, पानी के बिल, संपत्ति कर, ईएमआई के भुगतान, ऋणों पर ब्याज के रूप में व्यापारियों के जरिए धन का खर्चा लगातार जारी है. चूंकि व्यापारी सरकार के लिए कर संग्रहकर्ता हैं, इसलिए हमें सरकार से ऐसी वित्तीय सुविधाओं की मांग करने का अधिकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.