ETV Bharat / state

UP international trade show 2023: इंटरनेशनल ट्रेड शो में ब्लैक पॉटरी रहा आकर्षण का केंद्र

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 2:13 PM IST

इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 सोमवार को संपन्न हो गया. इस शो में देश-दुनिया से आए लगभग तीन लाख लोगों ने शिरकत की. शो में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें ब्लैक पॉटरी का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

बैजनाथ प्रजापति का स्टाल आकर्षण का केंद्र

नोएडा: 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें तीन लाख लोगों ने भाग लिया और उल्लेखनीय रुचि दिखाई. ट्रेड शो में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. यहां पर हाथ से बने उत्पाद से लेकर इलेक्ट्रिक आइटम तक की चीजें थी. बच्चों के लिए हैंडमेड खिलौने तो महिलाओं के लिए शूट और साड़ी भी यहां देखने को मिली. इसके अलावा आजमगढ़ के मिट्टी के बर्तन, ब्लैक पॉटरी का कारोबार करने वाले बैजनाथ प्रजापति का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा. उनकी स्टाल पर सभी फैंसी बर्तन जैसे कि गिलास, कटोरी, थाली, मटकी, मिट्टी के नाइट लैंप इत्यादि उत्पाद आप देख सकते हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास फूलदान: बैजनाथ ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास तौर पर फूलदान (Wase) बनाया है. फूलदान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पेटिंग भी है. वह राष्ट्रपति को अपने हाथों से देना चाहते थें लेकिन मौका नहीं मिल पाने से वह निराश हैं. उनका कहना है कि जब कभी उन्हें राष्ट्रपति मुर्मु से मिलने का मौका मिलेगा तो वह अवश्य ही उनकी तस्वीरों वाली पेटिंग देना चाहेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास फूलदान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए खास फूलदान

ब्लैक पॉटरी को मिला है जीआई टैग: आपको बता दें कि बैजनाथ प्रजापति नाथ पॉटरी उद्योग के नाम से अपना उद्योग चलते हैं. जिसे जीआई टैग भी मिला हुआ है. छोटे से उद्योग की पहचान ग्लोबल स्तर पर हुई है. अभी हाल में ही दिल्ली के यशोभूमि कार्यक्रम में बैजनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. जहां पीएम ने उनका मनोबल बढ़ाया था.

'6 महीने तक भी पूरा नहीं कर पाउंगा आर्डर' : प्रजापति का कहा था कि "ट्रेड शो में स्टॉल लगाने का मौका मिला है. स्टॉल लगाकर बहुत ही गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. शो के दौरान इतना आर्डर मिला है कि अगले 6 महीने तक भी पूरा नहीं कर पाउंगा. इस तरह के आयोजन से छोटे शहर के कारीगरों को लगातार रोजगार मिल रहा है. साथ ही उनके हुनक को देश और विदेश में पहचान मिल रही है."

ब्लैक पॉटरी को मिला है जीआई टैग
ब्लैक पॉटरी को मिला है जीआई टैग
यूपी की महिला उद्यमियों ने लिया हिस्सा: ट्रेड शो में 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे. इनमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई करीब सैकड़ों महिला उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया. जिन महिलाओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अपना छोटा व्यापार स्थापित किया है, उन्हें भी यहां पर मौका दिया गया था.
c
c

60 देशों के 500 विदेशी बायर्स ने लिया हिस्सा: ट्रेड शो में 60 देशों के 500 विदेशी बायर्स ने हिस्सा लिया. इन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. आखिरी दिन उपस्थित अतिथियों में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे. एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के औधोगिक विकास और एक्सपोर्ट प्रमोशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व एमएसएमई और खादी वस्त्र के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- UP international trade show: सर्वोकॉन हापुड़ में करेगी 200 करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें- चिकनकारी में स्टेट विजेता बोलीं- ट्रेड शो व्यापार को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म

यह भी पढ़ें- UP international trade show: गाय के गोबर से बन रहा है पेंट, महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.