ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर केजरीवाल पर साधा निशाना, कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर लगाए आरोप

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 4:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में एक स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को यादकर भावुक हो गए. इस पर बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए इसे एक्टिंग बताया है और शराब घोटाले में केजरीवाल का संलिप्तता का दवा किया है.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार बार पलटवार की राजनीति जारी है. जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि षड्यंत्र के तहत दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को बीजेपी ने फंसाया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कि दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले को लेकर जेल में ना की शिक्षा नीति को लेकर.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों को गुमराह करना और झूठ बोलना बंद करें. किस तरह से वह कह रहे हैं कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को हम लोगों ने फंसाकर जेल में डाल दिया. मैं उनको बताना चाहता हूं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में जेल काट रहे हैं. अगर वह दोषी नहीं थे, तो फिर उन्होंने बेल क्यों नहीं दी. कहीं ना कहीं यह सारा जो भ्रष्टाचार और घोटाला है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है और अब केजरीवाल दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे हैं झूठ बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Cabinet Decisions: मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी

इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तिहाड़ में हैं और केजरीवाल अपने शीशमहल में. केजरीवाल का AAP वर्कर्स के सामने रोने का ड्रामा बहुत घटिया एक्टिंग है. अगर केजरीवाल को सच में मनीष सिसोदिया की चिंता है तो CBI और ED के सामने ख़ुद आकर अपने अपराध स्वीकार कर लेने चाहिए, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने तो सबकुछ केजरीवाल के इशारों पर ही किया.

इसे भी पढ़ें: स्कूल उद्घाटन के दौरान सिसोदिया को याद करके भावुक हुए केजरीवाल, कहा- शिक्षा क्रांति को खत्म नहीं होने देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.