ETV Bharat / state

केजरीवाल का ऐलान- RWA को देंगे मिनी पार्षद का दर्जा, BJP से कहा- वीडियो में रिंकिया के पापा गाना डालें

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:45 PM IST

दिल्ली में CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम प्रेस कॉफ्रेंस कर BJP पर जमकर हमला बोला. साथ ही साथ सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए कहा कि BJP की पिक्चर बहुत घटिया है. वायरल वीडियो में रिंकिया के पापा वाला गाना डाल देना चाहिए. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अगर हम सत्ता में आए तो RWA को मिनी पार्षद का दर्जा देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: MCD चुनाव प्रचार जोरों पर है. पक्ष और विपक्ष रोज नए-नए आरोप लगा रहा है. मंगलवार शाम को CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस कर BJP पर निशाना साधा. साथ ही MCD चुनाव के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने का ऐलान किया है. निगम चुनाव में जिताने के लिए दिल्ली की तमाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से सहयोग मांगा है.

उन्होंने कहा है कि निगम की सत्ता में आए तो सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मिनी पार्षद की भूमिका में होंगे. साथ ही उन्होंने MCD को फंड से लेकर अधिकार देने तक देने की बातें कही और सभी आरडब्ल्यूए से आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की. चुनाव को आंदोलन बनाने की अपील करते हुए सभी से व्हाट्सएप में डीपी की जगह झाड़ू के निशान लगाने का अनुरोध किया है.

जैन का किया बचावः इस दौरान केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी वाले पिक्चर बहुत ही घटिया रिलीज करते हैं. उनको वायरल वीडियो में रिंकिया के पापा वाला गाना डाल देना चाहिए. बीजेपी वाले पिछले दिनों सुबह 9 बजे वीडियो डालते हैं लेकिन दोपहर तक भी उनका यह शो नहीं चलता. दिल्ली की जनता सब समझती है कि अभी क्यों ऐसा किया जा रहा है. जनता पॉजिटिव पॉलिटिक्स चाहती है. बीजेपी वाले केजरीवाल को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चैलेंज देते हुए कहा कि वो निगम में किए गए एक काम को बता दें.

ये भी पढ़ें: छतरपुर में मंच पर महिला ने व्यक्ति को चप्पल से पीटा, हिंदू संगठनों ने बुलाई थी महापंचायत

जनता चलाएगी MCD: केजरीवाल ने कहा कि इस जीत के बाद दिल्ली में ‘जनता चलाएगी एमसीडी’, स्कीम लांच करेंगे. दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा. हर नागरिक दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा, सत्ता दिल्ली वालों के हाथ में होगी. जनता के काम करवाने के लिए सरकार फंड देगी. इसका मकसद दिल्ली की सत्ता जनता के हाथों में देना है. दिल्ली का हर व्यक्ति मुख्यमंत्री होगा. केजरीवाल बोले आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाया जाएगा.

भाजपा के सात मुख्यमंत्री और 17 केंद्र मंत्री और मैं अकेला

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता पिछली बार से भी ज्यादा जोर शोर से हमें वोट देगी. मुझे लगता है कि आप की सीटें 230 से ज्यादा आनी चाहिए और बीजेपी की 20 से भी कम. अलग-अलग राज्यों से भाजपा के सात मुख्यमंत्री आए हुए हैं. इसके अलावा 17 केंद्रीय मंत्री लगे हुए हैं और मै अकेला घूम रहा हूं. अगर ये 15 साल काम कर लेते तो इतने मुख्यमंत्री और केंद्र मंत्री को बुलाने की जर्रूरत नहीं पड़ती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.