ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : बीजेपी के उम्मीदवारों को अभी तक नहीं मिला सिंबल, जानें कारण

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:59 PM IST

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोर शोर से चल रही है. सभी पार्टियों ने लगभग अपने उम्मीदारों की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी किए जाने के लगभग 24 घंटे बाद तक पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों सिंबल नहीं दिया गया है.

mcd election news
बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी की तरफ से शनिवार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 250 में से 232 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई थी. लेकिन उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी किए जाने के लगभग 24 घंटे बाद तक उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से सिंबल नहीं दिया गया है. माना जा रहा है कि 232 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी कुछ नामों को बदलने पर विचार कर रही है. बीजेपी जल्द ही 18 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने शनिवार देर शाम एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दूसरी लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस की तरफ से अभी तक एमसीडी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक कांग्रेस की लिस्ट सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में रविवार को पीएसी की कई घंटे चली मैराथन बैठक में अंतिम सूची को फाइनल किया गया. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने जनता के बीच कराए गए सर्वे और लोगों से मिले फीडबैक को टिकट देने का आधार बनाया है. इससे पहले शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई है.

ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.