ETV Bharat / state

दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का प्रचार शुरू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 7:07 PM IST

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को दिल्ली भाजपा ने मोबाइल वैनों को प्रचार के लिए रवाना कर दिया है. यह मोबाइल वैन दिल्ली की सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में जाकर मोदी सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारियां देंगे.

दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का प्रचार शुरू
दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का प्रचार शुरू

दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का प्रचार शुरू

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा ने बीजेपी की मोबाइल वैनों को प्रचार के लिए रवाना कर दिया है. यह मोबाइल बैंक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में जाकर प्रचार और प्रसार करेगा. साथ ही मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं को इसके जरिए जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आखिर दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली सेवा बिल क्यों जरूरी था. इस बारे में मोबाइल वैन के जरिए भाजपा जनता को जागरूक करेगी. यह मोबाइल वैन दिल्ली की सात लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर हर रोज जाएंगे और लोगों को इस बिल के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली और देशभर में किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारियां दी जाएगी.

केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार लिप्त: मोबाइल वैन रवाना करने से पहले दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली में किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा, दिल्ली में परिवहन विभाग की क्या हालत है? जगह-जगह डीटीसी की बसें खराब हो रही है. आम जनता को कितनी परेशानियां हो रही है. हर एक विभाग में आम आदमी पार्टी घोटाले की सरकार बन चुकी है.

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किस तरह से आज दिल्ली में एक दिल्ली सरकार का अधिकारी पिछले 2 साल से नाबालिक बच्ची के साथ घिनौना कृतिका रहा था. जबकि 13 अगस्त को उसके खिलाफ एफआईआर हुई थी. अगर दिल्ली सेवा बिल नहीं लाया जाता तो उस अधिकारी के खिलाफ कुछ कदम नहीं उठाते, इसलिए दिल्ली सेवा बिल दिल्ली वासियों के लिए क्यों जरूरी है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने 7 लोकसभा सीटों के लिए 7 प्रभारियों की नियुक्ति की थी. बीजेपी की बदली चुनावी रणनीति के तहत चुनावी तारीख की घोषणा से पहले चुनावी तैयारी करने के निर्देश हैं. इसी के तहत दिल्ली बीजेपी ने अपने संगठन से जुड़े प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्रियों और सभी मोर्चा के प्रभारियों को 7 लोकसभा सीटों पर संगठन का विस्तार करने के लिए नियुक्त किया है.

  1. ये भी पढ़ें: G20 summit: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- केंद्र सरकार के पैसे से दिल्ली का सौंदर्यीकरण, केजरीवाल वाहवाही लूटने में माहिर!
  2. ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत का मांगा इस्तीफा, महिला आयोग की अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.