ETV Bharat / state

नजफगढ़ नाले की सफाई को लेकर बीजेपी का आप सरकार पर हमला, बताया गैर जिम्मेदार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 2:20 PM IST

Cleaning of Najafgarh Drain: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नजफगढ़ नाले की सफाई को लेकर आप सरकार पर तीखा हमला बोला है .बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने 9साल में इस मद में 705 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया लकिन काम कुछ भी नहीं किया.ये ही नहीं सफाई समिति की अध्यक्षता के लिए कानूनी लड़ाई जीतने के बाद भी काम बंद है .ये सरकार का गैरजिम्मेदार रवैया है.

नजफगढ़ नाले की सफाई पर आप पर हमला
नजफगढ़ नाले की सफाई पर आप पर हमला

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि यह देखकर हैरानी होती है कि केजरीवाल सरकार नजफगढ़ नाले की सफाई पर थोड़ी भी गंभीर नही है, जो दिल्ली में यमुना नदी को प्रदूषित करने की सबसे बड़ी वजह है. पिछले 9 वर्षों के दौरान केजरीवाल सरकार ने 705 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन करने के बावजूद नजफगढ़ नाले की सफाई के लिए कुछ नहीं किया और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को एक आदेश देने के लिए मजबूर किया, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को नजफगढ़ ड्रेन और यमुना सफाई पर एक समिति की अध्यक्षता करने के लिए कहा गया.

एनजीटी के आदेश के तुरंत बाद उपराज्यपाल ने सख्ती से नजफगढ़ नाले की सफाई का काम अपने हाथ में ले लिया और बदलाव दिखने भी लगा था. लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई और उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के एनजीटी के आदेश को खारिज करवा दिया. सचदेवा ने कहा कि उसके बाद जुलाई 2023 से नजफगढ़ नाले की सफाई का काम रुका हुआ है और अब अनुपचारित नजफगढ़ नाला सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना में गिरता है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि नजफगढ़ नाला सफाई परियोजना अटक गई है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने इसकी सफाई समिति की अध्यक्षता के लिए कानूनी लड़ाई तो लड़ी लेकिन अध्यक्षता मिलने के बाद उन्होंने इस पर काम बंद कर दिया है. सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार एक गैरजिम्मेदार सरकार है जो शक्तियां तो चाहती है लेकिन जिम्मेदारी से भागती है.

ये भी पढ़ें : कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर दी जमानत
ये भी पढ़ें :AAP के दफ्तर के बाहर BJP का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की कर रहे मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.