ETV Bharat / state

'वैक्सीन खरीद पर अपनी लापरवाही का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही दिल्ली सरकार', BJP ने पूछे 5 सवाल

author img

By

Published : May 26, 2021, 4:20 PM IST

भाजपा नेताओं ने वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार पर फिर तीखा प्रहार किया है. पार्टी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल सरकार पूरी तरह से फेल है. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं ने वैक्सीनेशन के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार से 5 सवाल पूछे.

bjp asked questions to delhi government regarding vaccine
प्रेस वार्ता

नई दिल्ली: वैक्सीन को लेकर मचे राजनीतिक घमासान में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. पार्टी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैक्सीन खरीद में अपनी लापरवाही का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ना चाह रहे हैं. बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर भाजपा नेताओं ने यहां दिल्ली सरकार की कथित लापरवाही को उजागर करने का दावा किया, साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार से 5 सवाल पूछे.

भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार से पूछे सवाल

जरूरत के हिसाब से वैक्सीन कंपनियों को आर्डर दिए

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मार्च महीने में जब आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुई थी, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य कई नेताओं ने केंद्र सरकार से वैक्सीन को लेकर राज्यों को छूट देने की बात कही थी. अप्रैल महीने में जब ऐसा हुआ तो सब राज्यों ने अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को आर्डर दिए. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसमें राजनीति करनी थी.

भारत बायोटेक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 7 मई के लिखे पत्र का हवाला दिया था, जबकि अरविंद केजरीवाल पहले से ऑर्डर की बात कह रहे थे. ऐसे में मुख्यमंत्री अपना ऑर्डर लेटर सार्वजनिक क्यों नहीं करते!

-आदेश गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- आज शुरू हो रहा दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन


नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी यहां वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल के एक लेटर ऑफ इंटेंट के आधार पर दिल्ली सरकार लोगों को बेवकूफ बनाती रही जबकि उसके कई दिनों बाद तक ऑर्डर नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की हालत हो गई है कि जिस चीज में वह अपनी तैयारी नहीं कर पाते उसे केंद्र के नाम कर देते हैं.

मुख्यमंत्री काम नहीं करना चाहते

सांसद गौतम गंभीर ने भी यहां वैक्सीनेशन के मामले पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को पूरी तरह से फेल बताया. मुख्यमंत्री को विज्ञापन मंत्री के नाम से संबोधित करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली के मुखिया जिन महिलाओं के भाई और बेटे बन कर विज्ञापन देते हैं उन्हीं के कंधों पर चढ़कर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री किसी भी मामले में काम नहीं करना चाहते.


भाजपा ने पूछे 5 सवाल

1) केंद्र सरकार जब केजरीवाल सरकार को वैक्सीन दे रही थी, तब कंपनी से सीधा खरीदने की मांग कर रहे थे, जब इजाजत मिली तब पलटकर केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग क्यों करने लगे?

2) दिल्ली में 52 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वैक्सीन खरीद में 'आप' का क्या योगदान है?

3) केजरीवाल सरकार ने वैक्सीन खरीद के लिए ऑर्डर कब दिया?

4) आप नेता और विधायक प्रशासन से मिलीभगत कर 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर मिलने वाले टाइम स्लॉट को सिर्फ अपने चहेतों के लिए एक निश्चित समय पर खोलते हैं. इसकी जानकारी सिर्फ आपके लोगों के पास होती है. जवाब दो दिल्ली की भोली-भाली जनता को धोखा क्यों?

5) केंद्र सरकार ने देश के हर नागरिक को दिसंबर तक वैक्सीन लगाने का रोडमैप तैयार किया है फिर केजरीवाल अपनी आदत के अनुसार अफरा-तफरी का माहौल क्यों पैदा कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन, कोविड पेशेंट ने गुलजार किया माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.