ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

  • Farmer protest live update: बोले टिकैत- BJP के लोगों द्वारा हमें दबाया जा रहा है, यहां कोई गिरफ्तारी नहीं होगी

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. सर्वोच्च न्यायालय भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है.

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा- 2 फरवरी को जारी होगी CBSE 10वीं 12वीं की डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा की विस्तृत डेट शीट 2 फरवरी को जारी की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यह घोषणा सीबीएसई सहोदय स्कूल के अध्यक्षों और सचिवों से बातचीत के दौरान कही.

  • भारत में वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ाया गया

भारत ने गुरुवार को निर्धारित वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है.

  • लाल किला हिंसा: UAPA और देशद्रोह के तहत केस हुआ दर्ज, 44 के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने 33 एफआईआर दर्ज हुई हैं. साथ ही किसान नेताओं समेत 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.

  • किसान आंदोलन: योगेंद्र यादव के निजी आवास पर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में योगेंद्र यादव के निजी आवास पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए हंगामे के लिए वे जिम्मेदार हैं. उन्होंने देश को शर्मसार किया है. इसलिए वे इस इलाके में उनको नहीं रहने देंगे.

  • दिल्ली में कोरोना: आंकड़ों के जरिए देखिए साढ़े 8 हजार से 96 तक का सफर

दिल्ली में अब कोरोना बीते 9 महीने में सबसे कम हैं. 30 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में 100 से कम नए मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि नवम्बर में एक समय एक दिन में साढ़े 8 हजार से ज्यादा केस आए थे.

  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पुलिस कर्मियों को पत्र, 'आपके संयम और धैर्य के लिए धन्यवाद'

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली में हुए उपद्रव में बहुत से दिल्ली के पुलिसकर्मी घायल हुए है. ऐसे में दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मियों को पत्र लिखकर उन्हें संयम और धैर्य बनाने के लिए धन्यवाद किया है.

  • AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म, 'राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं'

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कई फैसले हुए, जिसमें महत्वपूर्ण है पार्टी के संविधान में संशोधन का फैसला. बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं.

  • बीटिंग रिट्रीटः समारोह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन, इन रास्तों से बचें

शुक्रवार शाम विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए दोपहर 3 से लेकर शाम 7 बजे तक इसके आसपास का क्षेत्र सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा.

  • सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, बैरिकेडिंग का किसान कर रहे विरोध

26 जनवरी की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी बीच दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.