ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : May 19, 2021, 6:57 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में ब्लैक फंगस की दस्तक, करीब 100 मरीज अस्पताल में भर्ती

राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ब्लैक फंगस के 40 नए मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं दिल्ली में कुल मिलाकर करीब 100 मरीज इस वक्त ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए हैं.

  • दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6 फीसदी से भी नीचे आ गई है, वहीं रिकवरी दर 95 फीसदी को पार कर गई है. 24 घंटे के दौरान सामने आने वाले आंकड़े भी 4 हजार से नीचे आकर आज 3846 हो गए हैं. हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी चिंतित करने वाले हैं.

  • कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फोर्स: CM केजरीवाल

कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई अहम फैसले लिए. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

  • भाजपा और केंद्र को सिंगापुर में अपनी इमेज मुबारक, हम बच्चों की चिंता करेंगे : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिंगापुर स्ट्रेन के मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने कहा है ये विदेश में और सिंगापुर में अपनी इमेज चमकाने के लिए देश के बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं.

  • नहीं कह सकते कब खुलेगा लॉकडाउन, सरकार कर रही कोरोना के थर्ड वेव की तैयारी: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लॉकडाउन कब खुलेगा यह कह नहीं सकते. सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर 5 फीसदी से कम होनी चाहिए. वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल तक के लिए को-वैक्सीन खत्म हो गई है. कोविशील्ड 2 दिन की बची है.

  • बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को चुनौती, हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया

दिल्ली हाईकोर्ट ने बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है, जबकि कोवैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

  • चक्रवात तौकते : गुजरात में हुआ भारी नुकसान, पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण

चक्रवात तौकते से गुजरात में हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर गुजरात में हुए नुकसान का आकलन किया.

  • इलाज कराने दिल्ली आए विदेशी नागरिक की पीट-पीट कर हत्या, तीन गिरफ्तार

किराये को लेकर विवाद में दिल्ली में एक केनयाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है...

  • सुनंदा पुष्कर मौत केस: शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में सुनवाई टली

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई टाल दी है. इस मामले पर अब 16 जून को सुनवाई होगी. पिछले 12 अप्रैल को स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोप तय करने के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • क्या न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जा सकता हैः दिल्ली हाईकोर्ट

न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने को लेकर जुडिशियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार ने पूछा कि क्या न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.