ETV Bharat / state

Bharat Mandapam: दिल्ली में भारत मंडपम की खूबसूरती कर रही सभी को आकर्षित, सेल्फी ले रहे लोग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 4:49 PM IST

Bharat Mandapam: राजधानी में भारत मंडपम की खूबसूरती की सभी जगह चर्चा हो रही है. सम्मेलन के बाद अब लोग भारत मंडपम का दीदार करने पहुंच रहे हैं और सेल्फी आदि भी ले रहे हैं.

Bharat Mandapam in Delhi is attracting people
Bharat Mandapam in Delhi is attracting people

लोगों ने भारत मंडपम पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दिनों हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसकी खूबसूरती की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. शिखर सम्मेलन के दौरान वीआईपी मूवमेंट के चलते भारत मंडपम के सामने सभी रास्ते आम नागरिकों के लिए बंद थे, लेकिन सम्मेलन के समाप्त हो जाने पर यहां से गुजरने वाले लोग भारत मंडपम को देखने के लिए रुक जा रहे हैं. इतना ही नहीं, वे भारत मंडपम के साथ सेल्फी आदि भी ले रहे हैं.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अभी तक तो इसे टीवी पर ही देखा जा रहा था, लेकिन सामने से देखने पर यह और भी अधिक खूबसूरत लग रहा है. हालांकि आम आदमी के लिए एंट्री बंद है. हरियाली वाले पेड़ पौधे, बड़े स्टैच्यू आदि इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं रात में लाइटिंग के बाद भारत मंडपम की खूबसूरती में चार चांद लग जा रहे हैं, जिसे कई लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-G-20 Summit के बाद बोले दिल्लीवासी, हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली, सफाई का रखेंगे ख्याल

इसके अलावा लोगों ने यह भी कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए पीएम मोदी बधाई के पात्र हैं और उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. यहां आए सभी राष्ट्राध्यक्षों ने इस जगह और भारत की तारीफ की, जिससे कहा जा सकता है कि भारत का डंका दुनियाभर में बज रहा है. उन्होंने आगे कहा कि देश तेजी से बदल रहा है और हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें-जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.