ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:47 PM IST

नकदी और सैकड़ों की मात्रा में एटीएम कार्ड के साथ देहरादून पुलिस ने एटीएम ठगों के अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के लोग सीधे-साधे लोगों को एटीएम सेंटर के भीतर मदद के बहाने चूना लगाते थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली एनसीआर के ATM ठगों का देहरादून पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कुछ दिनों पहले एटीएम ठगी की एक शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद देहरादून एसएसपी ने दो अलग-अलग टीमें गठित कर गिरोह की तलाश में लगाई थी. आज मंगलवार मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हथियार बरामद

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, 315 बोर सहित दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए. साथ ही आरोपियों के पास से लाखों रुपये कैश और 200 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से देहरादून और दिल्ली के आसपास क्षेत्रों में एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगा रहे थे.

मुख्य आरोपी अमित की दिल्ली में मोबाइल की दुकान है. अमित उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से ही हत्या का एक मुकदमा दिल्ली में चल रहा है. आरोपी ने बताया कि वे होटलों में ठहरते हैं, जिसके बाद अपनी स्पोर्ट्स कार से वे शहरों के एटीएम की रेकी करते हैं.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पकड़े गए शातिर गिरोह के पास भारी मात्रा में असलहा-कारतूस और 200 से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि गिरोह के नेटवर्क के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. अरुण मोहन जोशी ने बताया कि गिरोह के लोग एटीएम मशीनों के आसपास पहले से खड़े रहते थे और मदद के बहाने एटीएम कार्ड धोखे से बदल देते थे.

Intro:summary-दिल्ली एनसीआर के ATM ठगों का देहरादून में आतंक, अंतराजिय गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, गिरफ्त में आये गैंग के कब्ज़े से पिस्टल -असला, नकदी और सैकड़ो की मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद. देहरादून में घूमने के बहाने होटल में रहकर स्पोर्ट्स कार से करते थे शहर के एटीएम की रैकी। देहरादून पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के एक ऐसे सक्रिय अंतराजिय एटीएम ठगों के गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर ठगों को भारी मात्रा में धोखाधड़ी के माल सहित आईएसबीटी इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. जो देहरादून घूमने आने के बहाने भी अपनी लग्जरी लाइफ शौक को पूरा करने के लिए शहर भर के कई एटीएम को निशाना बनाकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के गिरफ्त आये गैंग के कब्जे से दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस एक लाख 70 हजार की नकदी और ढाई सौ से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक एटीएम ठगी गिरोह के कब्जे से भारी मात्रा में असला कारतूस मिलने से इनकी कई तरह के संगीन अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता नजर आ रही है जिसकी पड़ताल की जा रही हैं।


Body:दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में एटीएम ठगों का आतंक दिल्ली एनसीआर ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा व देहरादून सहित कई अन्य राज्यों में आतंक मचाने वाले एटीएम ठगों का धंधा पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ है पुलिस जानकारी के मुताबिक गिरोह के लोग एटीएम के आसपास खड़े होकर सीधे-साधे लोगों को एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर उनका एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देते समय गिरोह के पास सैकड़ों संख्या में एटीएम होते हैं ऐसे में यह लोग किसी से भी आसानी से बातचीत कर धोखाधड़ी के साथ एटीएम बदलकर लाखों रुपए मिनटों में उड़ा ले जाते हैं। मुख्य आरोपी अमित दिल्ली में मोबाइल का करता है कारोबार एटीएम ठगी के गिरोह के मुख्य अभियुक्त अमित पुत्र राजेंद्र सिंह मूल रूप से लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसके ऊपर पहले से हत्या का मुकदमा दिल्ली में चल रहा है। साथी अमित के बताए अनुसार इसकी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में मोबाइल की दुकान भी है। लग्जरी स्पोर्ट्स कार में होटलों में ठहरने के बाद शहरों के एटीएम की करते हैं रैकी देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक पकड़े गए अंतर राज्य एटीएम फ्रॉड गिरोह के लोग मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं जो बाकायदा लग्जरी स्पोर्ट्स कार से पहले किसी भी शहर में आकर होटल में ठहरते हैं और उसके बाद शहर के अलग-अलग एटीएम की रेकी कर सीधे-साधे लोगों को एटीएम से पैसा निकालने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।


Conclusion:दिल्ली एनसीआर के इस अंतराजिय एटीएम ठगी गिरोह द्वारा पिछले दिनों देहरादून में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक सीधे-साधे व्यक्ति का धोखे से एटीएम बदलकर उनके खाते से 2 लाख 6हजार 643 रुपये निकालिए गए थे इसके अलावा देहरादून के कई बैंक खाताधारकों के एटीएम से भी धोखाधड़ी कर इस गिरोह द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। एटीएम मशीन के आसपास खड़े होकर होता था धोखाधड़ी का खेल इस मामले में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पकड़े गए शातिर गिरोह के पास भारी मात्रा में असला-कारतूस ,200 से ज्यादा एटीएम कार्ड और लाखों की नगदी सहित एक इको स्पोर्ट्स कार बरामद की गई है ऐसे में इस बात का भी अंदेशा जताया गया है कि गिरोह का नेटवर्क बड़े ही सुनियोजित तरीके से होता था ऐसे में गिरोह के साथ शामिल होने वाले नेटवर्क के लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह एटीएम मशीनों के आसपास पहले से खड़े होकर सीधे साधे लोगों को एटीएम से पैसा निकालने मैं मदद करने के नाम पर उनसे पासवर्ड और एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। बाइट- अरुण मोहन जोशी,एसएसपी देहरादून
Last Updated : Sep 17, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.