ETV Bharat / state

AAP विधायकों से 7 सितंबर को मिलेंगीं राष्ट्रपति, आतिशी बोली- ऑपरेशन लोटस की होगी शिकायत

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 7:39 PM IST

Atishi wants to meet President
Atishi wants to meet President

दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच आप नेता आतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा गया है. आतिशी राष्ट्रपति के सामने पूरे देश भर में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले को ना सिर्फ रखेंगी, बल्कि दिल्ली में भी विधायकों को खरीदने के मामले की भी शिकायत देंगी. साथ ही ऑपरेशन लोटस के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग भी करेंगी. Atishi seeks time to meet President

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली का सियासी खींचतान जारी है. इस सियासी खींचतान का असर अब राष्ट्रपति तक पहुंचने वाला है. जी हां आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है कि दिल्ली में माहौल को लेकर आप नेताओं ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupathi Murmu) से मिलने का समय मांगा है. आप नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर भाजपा के ऑपरेशन लोटस को लेकर अपनी बात रखे जाने के साथ विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर शिकायत रखी जाएगी. पूरे विषय पर आप नेता आतिशी ने कहा कि "मैंने भारत के लोकतंत्र के संरक्षक राष्ट्रपति से मिलने कासमय मांगा है." Atishi seeks time to meet President

वहीं, शुक्रवार को देर शाम राष्ट्रपति ने 7 सितंबर को मिलने का टाइम दिया है. यह जानकारी आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर दी है. आप विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल जो देश भर में भाजपा की ओर से 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) के जरिए राज्य सरकारों को अस्थिर करने पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति से मिलना चाहता था. भाजपा ने पूरे देश में 277 विधायक दूसरी पार्टियों के खरीद कर कई राज्य सरकारों को गिराया है. दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस के तहत 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई. भाजपा की ओर से लगातार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के द्वारा लगातार केंद्र में शासित भाजपा के ऊपर पूरे देश भर में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर और ऑपरेशन लोटस को चलाने के मद्देनजर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर आपका एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर पूरे मामले पर अपनी न सिर्फ बात रखेगा बल्कि ऑपरेशन लोटस की निष्पक्ष जांच की मांग भी करेगा. राष्ट्रपति से मांग की जाएगी कि भाजपा के ऑपरेशन लोटस की जांच कराई जाए.

भाजपा ने पूरे देश में 277 विधायक दूसरी पार्टियों के खरीद कर कई राज्य सरकारों को गिराया है. दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस के तहत 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई. प्रत्येक विधायक को 20 करोड़ का ऑफर दिया गया. ऐसे में भाजपा के पास में 6300 करोड रुपये कहां से आए, इसकी जांच होनी चाहिए. भाजपा के नेताओं द्वारा अभी तक अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश आदि में विधायकों को खरीद कर विपक्षी राज्य सरकारों को गिरा चुकी है और भाजपा की सरकार बना चुकी है. भाजपा की ओर से लगातार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 2, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.