ETV Bharat / state

क्या गुजरात कैडर को सौंप दिया जाएगा पूरा देश, राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर बोले स्पीकर

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 11:58 AM IST

आज से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू हुआ है. सत्र की शुरुआत से पहले ईटीवी भारत से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति ( rakesh asthana appointment controversy) को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि क्या पूरा देश ही गुजरात कैडर को सौंप दिया जाएगा.

Assembly Speaker Ram Niwas Goel
रामनिवास गोयल

नई दिल्ली: आज से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू हुआ है. सत्र की शुरुआत एक विवादास्पद (rakesh asthana appointment controversy) मुद्दे से होने जा रही है. ये मुद्दा है दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति. इस मुद्द को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और दिल्ली विधानसभा के भीतर भी इस पर चर्चा होने वाली है. इस चर्चा से पहले ईटीवी भारत ने इन सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से खास बातचीत की.

क्या गुजरात कैडर को सौंप दिया जाएगा पूरा देश
राम निवास गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश में लोकतंत्र है या नहीं. जिस व्यक्ति को 4 दिन बाद रिटायर होना था, उसे 1 साल का एक्सटेंशन दे दिया जाता है. राम निवास गोयल ने यहां तक कहा कि क्या पूरा देश ही गुजरात कैडर को सौंप दिया जाएगा. उनका यह भी कहना था कि जिस तरह दिल्ली के माननीय विधायकों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया जाता रहा है, उसे लेकर भी सवाल उठते रहे हैं.विधानसभा में आज मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव भी पास होने वाला है. इसे लेकर राम निवास गोयल ने कहा कि इस विधानसभा का गौरव होगा कि हम उन्हें भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास करें. उन्होंने यह भी बताया कि कॉरपोरेशन के मुद्दे पर भी चर्चा होने वाली है.
Last Updated :Jul 29, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.