ETV Bharat / state

चुनावी राज्यों कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी बनते ही विभिन्न राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले महीने कई राज्यों के दौरे पर रहेंगे. केजरीवाल 4 मार्च को कर्नाटक, 5 मार्च को छत्तीसगढ़, 13 मार्च को राजस्थान और 14 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब देश के कई राज्यों पर है. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मार्च में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के चुनावी दौरे की शुरुआत 4 मार्च को कर्नाटक से होगी और फिर 5 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इसके बाद 13 मार्च को राजस्थान और 14 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि आम आदमी पार्टी कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी.

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद 2022 में हुए पंजाब विधानसभा में एतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज किया है. दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं को पराजित किया था. वहीं, आम आदमी पार्टी का गोवा विधानसभा चुनाव में भी दो सीटों पर कब्जा किया है. इसके बाद, बीते साल पार्टी ने भाजपा के गढ़ गुजरात में जाकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ा था. इसके बावजूद पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली और करीब 14 फीसदी वोट मिले. जिसके बाद आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि नकारात्मक राजनीति में चुनाव के गुणा भाग, गुंडागर्दी, लड़ाई-झगड़े की गूंज है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की सकारात्मक राजनीति में जनता के मुद्दों, पढ़े-लिखे लोगों और स्कूल-अस्पताल की राजनीति हैं. इस सकारात्मक राजनीति को देश भर में घर-घर तक लेकर जाना है.

ये भी पढ़ेंः One Month After Hindenburg Report : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के एक महीने बाद भी अडाणी ग्रुप में गिरावट जारी

आम आदमी पार्टी 10 साल में बनी राष्ट्रीय पार्टी: आम आदमी पार्टी का गठन नवंबर 2012 को हुआ था. गठन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 2013 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा और एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 70 में 28 सीटें जीती. इसके बाद 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती. फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदर्शन करते हुए 70 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की.

वहीं, 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें जीत कर एक और राज्य में सत्ता हासिल की. गोवा विधानसभा चुनाव में भी दो सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं, नवंबर-दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीतीं और राष्ट्रीय पार्टी बन गई. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास पूरे देश में 161 विधायक हैं. जिसमें 62 विधायक दिल्ली, 92 विधायक पंजाब, 2 विधायक गोवा, 5 विधायक गुजरात में हैं. इसके अलावा 10 राज्यसभा सदस्य भी हैं. वहीं, अब दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Election: काउंटिंग के दौरान AAP और BJP पार्षदों में मारपीट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब देश के कई राज्यों पर है. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मार्च में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के चुनावी दौरे की शुरुआत 4 मार्च को कर्नाटक से होगी और फिर 5 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इसके बाद 13 मार्च को राजस्थान और 14 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि आम आदमी पार्टी कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी.

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद 2022 में हुए पंजाब विधानसभा में एतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज किया है. दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं को पराजित किया था. वहीं, आम आदमी पार्टी का गोवा विधानसभा चुनाव में भी दो सीटों पर कब्जा किया है. इसके बाद, बीते साल पार्टी ने भाजपा के गढ़ गुजरात में जाकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ा था. इसके बावजूद पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली और करीब 14 फीसदी वोट मिले. जिसके बाद आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि नकारात्मक राजनीति में चुनाव के गुणा भाग, गुंडागर्दी, लड़ाई-झगड़े की गूंज है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की सकारात्मक राजनीति में जनता के मुद्दों, पढ़े-लिखे लोगों और स्कूल-अस्पताल की राजनीति हैं. इस सकारात्मक राजनीति को देश भर में घर-घर तक लेकर जाना है.

ये भी पढ़ेंः One Month After Hindenburg Report : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के एक महीने बाद भी अडाणी ग्रुप में गिरावट जारी

आम आदमी पार्टी 10 साल में बनी राष्ट्रीय पार्टी: आम आदमी पार्टी का गठन नवंबर 2012 को हुआ था. गठन के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 2013 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा और एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 70 में 28 सीटें जीती. इसके बाद 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती. फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदर्शन करते हुए 70 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की.

वहीं, 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें जीत कर एक और राज्य में सत्ता हासिल की. गोवा विधानसभा चुनाव में भी दो सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं, नवंबर-दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें जीतीं और राष्ट्रीय पार्टी बन गई. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास पूरे देश में 161 विधायक हैं. जिसमें 62 विधायक दिल्ली, 92 विधायक पंजाब, 2 विधायक गोवा, 5 विधायक गुजरात में हैं. इसके अलावा 10 राज्यसभा सदस्य भी हैं. वहीं, अब दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Election: काउंटिंग के दौरान AAP और BJP पार्षदों में मारपीट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.