ETV Bharat / state

कांग्रेस और भाजपा भी AAP के बताए रास्ते पर चलने लगीं: अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 1:31 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए अपनी पार्टी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि AAP की राह पर कांग्रेस और भाजपा चल रही है.

AAP की राह पर चली कांग्रेस और भाजपा
AAP की राह पर चली कांग्रेस और भाजपा

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राजधानी दिल्ली में फ्री याजनाओं के नाम पर पर दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है. यह योजना केजरीवाल के लिए काफी कारगर साबित हुई. लोगों को फ्री में बिजली, पानी की सुविधा देने का केजरीवाल का यह फार्मूला पंजाब में भी चला और वहां पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई.

दिल्ली की तरह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पंजाब में बिजली फ्री कर दी. दिल्ली, पंजाब में जिस फार्मूला के आधार पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. केजरीवाल इसी फार्मूले को हरियाणा में भी लेकर जा रहे हैं. अब केजरीवाल के इस फार्मूले को कांग्रेस और बीजेपी भी अपना रही है. यह दावा खुद केजरीवाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि सिर्फ जनता का भला होना चाहिए, चाहे वह कोई भी पार्टी करें. दरअसल, केजरीवाल का यह बयान सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने राज्य की महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए दिए जाने की बात कही है.

क्या है मध्यप्रदेश में योजना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सबसे सुखद और महत्वपूर्ण दिन है. बेटी पैदा हो तो लखपति हो जाए, बोझ न लगे, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई. आज शाम जबलपुर से प्रदेश की बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालूंगा. इसके लिए प्रदेश भर में 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. सालाना इनके खाते में 12 हजार रूपए डाले जाएंगे. जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी.

  • कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी भी “आप” के बताये रास्ते पर चलने लगी। कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी “आप” के मैनिफेस्टो की नक़ल थीं। अब MP में बीजेपी ने “आप” की राह पकड़ ली। अच्छी बात है। जनता का भला होना चाहिये। चाहे ये पार्टी करे या वो पार्टी। इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता https://t.co/Ij3yZHERt7

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: IP University: विवादों के बीच LG वीके सक्सेना और CM केजरीवाल ने किया पूर्वी कैंपस का उद्घाटन

क्या बोले केजरीवाल: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए अपनी पार्टी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी आम आदमी पार्टी के बताए रास्ते पर चलने लगी है. कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी "आप" के मैनिफेस्टो की नकल थी. अब मध्य प्रदेश में बीजेपी ने भी "आप" की राह पकड़ ली है. अच्छी बात है. जनता का भला होना चाहिए. चाहे किसी भी पार्टी के द्वारा किया जाए. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Degree Case: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रिव्यू पिटीशन याचिका दायर की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.