ETV Bharat / state

दिल्ली के किराएदारों को अब बिना NOC मिलेंगे प्रीपेड मीटर, सीएम केजरीवाल का ऐलान

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 2:55 PM IST

दिल्ली सरकार अब 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली योजना' लागू करने जा रही है. इसके तहत किराएदार प्रीपेड मीटर इस्तेमाल कर 200 यूनिट बिजली तक फ्री लाभ ले सकेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, etv bharat

नई दिल्ली: चुनावी वर्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाखों की तादात में रह रहे किराएदारों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिजली बिल को लेकर दिल्ली सरकार की योजना का लाभ किराएदारों को नहीं मिल रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किराएदारों के लिए किया बड़ा ऐलान

इसलिए दिल्ली सरकार 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली योजना' लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत किराएदार प्रीपेड मीटर इस्तेमाल कर 200 यूनिट बिजली तक फ्री और उसके बाद 400 यूनिट तक 50 फीसद बिजली बिल में रियायत का लाभ ले सकेंगे.

'किराएदारों को नहीं मिल रहा है फायदा'
केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली मिले. इस दिशा में सरकार ने काम किया. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिल रही है. देशभर में सबसे सस्ती बिजली और अच्छी क्वालिटी की बिजली दिल्ली में मिल रही है. लेकिन उन्हें जहां तक जानकारी मिली है कि दिल्ली में रहने वाले अधिकांश किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.

'बिजली कंपनियों से प्रीपेड मीटर घर में लगवा सकते हैं'
उन्होंने कहा कि एक बिल्डिंग में तीन से चार किराएदार होते हैं. मकान मालिक एक मीटर लेता है तो हाई स्लैब में बिल आ जाता है. कई जगहों पर 8 से 10 रुपये यूनिट किराएदारों से वसूला जाता है. किराएदारों को दिल्ली सरकार की सस्ती बिजली का लाभ नहीं मिल रहा था. कानून में यह है कि मकान मालिक से किराएदारों को एनओसी लेना पड़ता है. जिसे मकान मालिक नहीं देते थे. अब दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली योजना लागू किया है. इसके तहत किराएदार एक रेंट एग्रीमेंट या किराए की रसीद या फिर अपने पहचान पत्र के जरिए बिजली कंपनियों से प्रीपेड मीटर घर में लगवा सकते हैं.

किराएदारों को होगा बड़ा फायदा
इसके लिए मुख्यमंत्री ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों के फोन नंबर भी दिए और कहा कि मीटर लगवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. फोन कर बिजली कंपनी के प्रतिनिधि खुद मीटर दे जाएंगे. इससे मकान मालिकों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये मीटर किराएदार योजना के तहत दिए जाएंगे और सरकार की योजना का लाभ मकान मालिक को तो मिल ही रहा है किराएदारों को भी मिलेगा तो सबको बड़ा फायदा होगा.

'3 हजार रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराने होंगे'
इस योजना को लागू करने में देरी क्यों हुई यह पूछे जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रीपेड मीटर अभी आए हैं. इसलिए सरकार अब इस योजना को लेकर आई है. यह मीटर लेने के लिए किराएदार को 3000 रुपये देने होंगे और 3000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर भी जमा कराने होंगे. जो कि रिफंडेबल होगा. इन मीटरों को नॉर्मल मीटर की तरह ही घर में लगवा सकेंगे.

'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' के तहत मीटर में प्रोग्रामिंग इसी तरह होगी कि 200 यूनिट तक बिजली फ्री और 400 यूनिट तक 50 फीसद की रियायत के साथ बिजली बिल आएगा.

इन नंबरों पर फोन कर किराएदार घर बैठे मीटर लगवा सकते हैं.

  • बीएसईएस यमुना का नंबर - 19122
  • बीएसईएस राजधानी का नंबर - 19123
  • टाटा दिल्ली पावर का नंबर- 19124
Intro:नोट- वीडियो लाइव वाली ही स्टोरी के साथ लगा लें.

नई दिल्ली. चुनावी वर्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाखों की तादात में रह रहे किरायेदारों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिजली बिल को लेकर दिल्ली सरकार की योजना का लाभ किरायेदारों को नहीं मिल रहा है. इसलिए दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री किराएदार बिजली योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत किराएदार प्रीपेड मीटर इस्तेमाल कर 200 यूनिट बिजली तक फ्री और उसके बाद 400 यूनिट तक 50 फीसद बिजली बिल में रियायत का लाभ ले सकेंगे.


Body:केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली मिले इस दिशा में सरकार ने काम किया. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिल रही है. देशभर में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है. अच्छी क्वालिटी की बिजली मिल रही है. लेकिन उन्हें जहां तक जानकारी मिली है कि दिल्ली में रहने वाले अधिकांश किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.

एक बिल्डिंग में तीन से चार किराएदार होते हैं. मकान मालिक एक मीटर लेता है तो हाई स्लैब में बिल आ जाता है. कई जगहों पर 8 से 10 रुपये यूनिट किरायेदारों से वसूला जाता है. किरायेदारों को दिल्ली सरकार की सस्ती बिजली का लाभ नहीं मिल रहा था. कानून में यह है कि मकान मालिक से किरायेदारों को एनओसी लेना पड़ता है. जिसे मकान मालिक नहीं देते थे. अब दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली योजना लागू किया है. इसके तहत किराएदार एक रेंट एग्रीमेंट या किराए की रसीद तथा अपने पहचान पत्र के जरिए वे बिजली कंपनियों से प्रीपेड मीटर घर में लगवा सकते हैं.

इसके लिए मुख्यमंत्री ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों के फोन नंबर भी दिए और कहा कि मीटर लगवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. फोन कर बिजली कंपनी के प्रतिनिधि खुद मीटर दे जाएंगे. इससे मकान मालिकों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह किराएदार योजना के तहत मीटर होंगे और सरकार की योजना का लाभ मकान मालिक को तो मिल ही रहा है किरायेदारों को भी मिलेगा तो सबको बड़ा फायदा होगा.

इस योजना को लागू करने में देरी क्यों हुई यह पूछे जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रीपेड मीटर अभी आए हैं. इसलिए सरकार अब इस योजना को लेकर आई है. यह मीटर लेने के लिए किराएदार को 3000 रुपये देने होंगे और 3000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर भी जमा कराने होंगे. जोकि रिफंडेबल होगा. नॉर्मल मीटर की तरह ही घर में लगवा सकेंगे.


Conclusion:मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना के तहत मीटर में प्रोग्रामिंग इसी तरह होगी कि 200 यूनिट तक बिजली फ्री और 400 यूनिट तक 50 फीसद की रियायत के साथ बिजली बिल आएगा. इन नंबरों पर फोन कर किराएदार घर बैठे मीटर लगवा सकते हैं.

बीएसईएस यमुना का नंबर - 19122

बीएसईएस राजधानी का नंबर - 19123

टाटा दिल्ली पावर का नंबर- 19124

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : Sep 25, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.