ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का दो दिवसीय गुजरात दौरा, लगाएंगे योजनाओं की झड़ी

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:15 AM IST

Kejriwal and Sisodia two day visit to Gujarat
Kejriwal and Sisodia two day visit to Gujarat

दिल्ली में New Excise Policy को लेकर सीबीआई रेड और राजनीतिक गरमाहट के बीच चुनावी सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं.

नई दिल्ली: आज दोपहर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों नेता गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे. अहमदाबाद में दोपहर दो बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हिम्मतनगर में दोपहर 3 बजे एक टाउन हॉल मीटिंग को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सम्बोधित करेंगे. अगले दिन यानि 23 अगस्त को दोपहर 3 बजे भावनगर में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया टाउनहॉल मीटिंग में शामिल होंगे.

अपने गुजरात दौरे के बारे में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि वे सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. खास बात यह कि उनके साथ इस बार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी होंगे. गुजरात में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में चुनावी जमीन मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. अपने गुजरात दौरे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, "सोमवार को वे और मनीष सिसोदिया दो दिन के लिए जा रहे हैं. वहां के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने के लिए. दिल्ली की तरह गुजरात में भी अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, सबको अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज मुफ़्त मिलेगा. लोगों को खूब राहत मिलेगी, साथ ही युवाओं से भी संवाद करेंगे."

बता दें कि बीते दो महीने के दौरान अरविंद केजरीवाल लगभग प्रत्येक सप्ताह गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले 16 अगस्त को भी वे गुजरात दौरे पर थे और एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. केजरीवाल गुजरात की जनता से तीन गारंटी की घोषणा कर चुके हैं, जिनमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दूसरी गारंटी सभी बेरोजगारों को नौकरी या तीन हजार प्रतिमाह देने की और तीसरी गारंटी महिलाओं को प्रतिमाह एक हज़ार रुपये देने की कर चुके हैं. दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने चुनाव से करीब चार महीने पहले गुजरात की दस सीटों पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं.

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2017 के चुनाव में गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव में उतरी थी. लेकिन वो कोई सीट नहीं जीत सकी थी. इस बार पार्टी फिर वहां मुक़ाबला करने उतरी है, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी बदली हुई नज़र आती है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 2012 की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था और बीजेपी की सीटें पहली बार 100 से कम हो गई थीं. हालांकि कांग्रेस को तब बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं मिला था. लेकिन उसके बाद से कांग्रेस की हालत गुजरात में पस्त है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.