ETV Bharat / state

Navratri में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना 30 हजार से अधिक लोग जा रहे कटरा, चल रही लंबी वेटिंग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 12:50 PM IST

नवरात्रि के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचना चाहते हैं. इसके लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. 16 से 30 अक्टूबर तक नई दिल्ली से कटरा के लिए सभी ट्रेनें फुल है. हालांकि रोजाना 30 हजार श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कटरा जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर से लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार ट्रेनों से रोजाना 25,000 से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग बस वह अपने वहां से भी दर्शन करने के लिए जाते हैं. ऐसे में रोजाना 30000 से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. दर्शन करने के बाद यात्री वापस भी आते हैं. ऐसे में दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. यहां तक कि 16 से 30 अक्टूबर तक नई दिल्ली से कटरा तक चलाई गई स्पेशल ट्रेन में भी यात्रियों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है.

दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा तक श्री शक्ति एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मू मेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला शहीद कैप्टन तुषार महाजन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जाट एक्सप्रेस, कोटा उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, टेन श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेन जाती हैं. इन ट्रेनों में टिकट बुक कर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं. नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वालों की संख्या बढ़ जाती है. इस बार भी लोगों ने ट्रेनों में पहले से ही टिकट बुक कर रखी है, जिससे कि वह माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए जा सकें.

स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिल रही सीट: उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन (04049) 16 से 30 नवंबर तक के लिए चलाई गई है. इस ट्रेन में भी यात्रियों को आरक्षित सीट नहीं मिल रही है.

वैष्णो देवी जाने का बसें हैं विकल्प: बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में टिकट न मिलने पर बसों से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट समेत अन्य इलाकों से जम्मू व कटरा के लिए बसें चलती हैं. बड़ी संख्या में टूर एंड ट्रैवल की भी बसें जम्मू व कटरा के लिए जाती हैं.

दिल्ली से कटरा जाने वाली ट्रेनों में 20 अक्टूबर को वेटिंग की स्थिति:

ट्रेन 3एसी2एसीस्लीपर
नई दिल्ली कटरा एक्सप्रेस5635172
श्री शक्ति एसी एक्सप्रेस16864-
उत्तर संपर्क क्रांति9349370
जम्मू मेल5930192
राजधानी एक्सप्रेस 9136-
दुरंतो एक्सप्रेस42 20105
वंदे भारत

105

(चेयर कार)

35

(एक्सिक्यूटिव क्लास)

-

ये भी पढ़ेंः

  1. Special Train के नाम पर 3 गुना तक किराये से परेशान लोग, रूटीन गाड़ियों का इंतजार
  2. IRCTC ठप! टिकट बुकिंग के लिए न हो परेशान, इन ऐप्स से मिल जाएगा Train Ticket
Last Updated :Oct 18, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.