ETV Bharat / state

अभिनेता अक्षय कुमार देंगे गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:14 AM IST

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने जानकारी दी है कि अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपये गंभीर फाउंडेशन में दान देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि इससे कोरोना प्रभावित लोगों की दवाइयां, ऑक्सीजन और खाने की व्यवस्था की जाएगी.

akshay kumar will donate 1 crore rupees to gautam gambhir foundation for medicines, oxygen and food arrangement
अक्षय कुमार एक करोड़ दान

नई दिल्लीः क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर का साथ देने के लिए बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सामने आए है. दरअसल, अक्षय कुमार ने गंभीर फाउंडेशन को दवाई, ऑक्सीजन और खाने की व्यवस्था के लिए 1 करोड़ रुपये देने की बात कही है.

अक्षय कुमार ने किया एक करोड़ रुपये देने का वादा

सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार शाम को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जरूरतमंदों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार गंभीर फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये दे रहे हैं. साथ ही गंभीर ने लिखा था कि इस निराशा के वक्त में हर मदद आशा की किरण जगाती है.

akshay kumar will donate 1 crore rupees to gautam gambhir foundation for medicines, oxygen and food arrangement
गौतम गंभीर ने दी जानकारी

यह भी पढ़ेंः-हरकिशन अस्पताल को मिली 5 एंबुलेंस, मारुति सुजुकी ने की दान

गौतम गंभीर ने बताया कि अभी वह पूर्वी दिल्ली में ही दवा बांट रहे हैं. जल्द फाउंडेशन के पूसा रोड स्थित कार्यालय से भी दवा वितरण की शुरुआत की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवा मिल सके. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.