ETV Bharat / state

दिल्ली को 'टूरिज्म कैपिटल' के रूप में विकसित कर रही है केजरीवाल सरकार

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 2:50 PM IST

delhi news
हेरिटेज वॉक का उद्घाटन

केजरीवाल सरकार में हाल ही में पर्यटन मंत्री का पदभार संभालने वाली आतिशी ने शनिवार को हौज खास फोर्ट में हेरिटेज वॉक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सिरी किले से हेरिटेज वॉक शुरू की है. केजरीवाल सरकार का प्रयास दिल्ली के लोगों को शहर के समृद्ध इतिहास से जोड़ना है. नई दिल्ली में बहुत सारे स्मारक हैं, इतने सारे ऐतिहासिक स्थान हैं और हम बस उन्हें प्यार करते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने व लोगों में दिल्ली की ऐतिहासिक विरासतों के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए हेरिटेज वॉक का नया संस्करण लॉन्च किया. पर्यटन मंत्री आतिशी ने हौज खास किले से हेरिटेज वॉक का शुभारंभ किया. इस दौरान पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम देश की राजधानी को 'टूरिज्म कैपिटल' के रूप में विकसित करने पर भी फोकस कर रहे हैं. कहा कि हेरिटेज वॉक किसी भी शहर की ऐतिहासिक समृद्धि का पता लगाने के लिए सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है और हज़ारों साल पुराने शहर के रूप में हमारी दिल्ली में इतिहास के प्रति उत्साही लोगों और पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है.

उन्होंने कहा कि इस हेरिटेज वॉक के माध्यम से केजरीवाल सरकार का पर्यटन विभाग लोगों को दिल्ली के समृद्ध ऐतिहासिक विरासतों से रूबरू करवाएगा. पर्यटकों को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए, शहर भर में पर्यटन विभाग द्वारा नियुक्त लाइसेंस प्राप्त गाइडों को पूरी तरह से निर्देशित किया जाएगा. पर्यटन मंत्री ने साझा करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग शहर भर में छह सर्किटों पर हेरिटेज वॉक का आयोजन कर रहा है ताकि पर्यटक शहर को बेहतर ढंग से देख सकें और समझ सकें. इसमें नई दिल्ली के साथ-साथ पुरानी दिल्ली मे भी वॉक का आयोजन किया जाएगा. ये हेरिटेज वॉक शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. इस मौके पर मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती व पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा
राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा
हेरिटेज वॉक का उद्घाटन
हेरिटेज वॉक का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : Online Cheating In Delhi: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी, वेब डिजाइनर गिरफ्तार

दिल्ली के पर्यटन विभाग द्वारा सभी आगामी हेरिटेज वॉक शनिवार और रविवार को सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक लगभग तीन घंटे तक चलेंगी, ताकि लोग आराम से सर्किट का पता लगा सकें और माहौल का पूरी तरह से आनंद उठा सकें. हेरिटेज वॉक में रुचि रखने वाले पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://delhitourism.gov.in/delhitourism/booking/heritage_walk.jsp#a पर पंजीकरण करा सकते हैं.

डीटीटीडीसी द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल होने वाले स्थान...
1. देखो अपना सीपी (कनॉट प्लेस और आस-पास के क्षेत्र)
2. दिल्ली का दिल देखो (कर्तव्य पथ के पास मध्य दिल्ली)
3. शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली) में हेरिटेज वॉक
4. फूड वॉक (पुरानी दिल्ली)
5. हौज खास में हेरिटेज वॉक
6. कुतुब मीनार और महरौली पुरातत्व पार्क में हेरिटेज वॉक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.