ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: वैक्सीनेशन के बाद शरीर पर लोहा-स्टील चिपकने का दावा फेल, चिकित्सक बोले- पसीने के कारण चिपक रहे

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:56 PM IST

कोटा शहर में एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगने के बाद लोहे और स्टील की वस्तुएं चिपकने का दावा किया था. ईटीवी भारत ने दावे की पड़ताल की. पाउडर लगाकर वस्तुएं चिपकाने की कोशिश की तो वे शरीर से नहीं चिपकीं. हालांकि ऐसा ही दावा महाराष्ट्र के पुणे में भी किया गया था.

after vaccination the claim of iron steel adhesive on the body failed
स्टील की वस्तुएं चिपकने का दावा

नई दिल्ली/कोटा. महाराष्ट्र के पुणे के बाद कोटा शहर में भी एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगने के बाद लोहे और स्टील की वस्तुएं चिपकने का दावा कर दिया था. हालांकि इस दावे की पोल ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर खोल दी.

वैक्सीनेशन के बाद शरीर के मैग्नेट बनने के दावे की हकीकत...

ईटीवी भारत की टीम दावे की पड़ताल करने मौके पर पहुंची. दावा करने वाले सज्जन सिंह के शरीर पर पाउडर लगाकर लोहे की वस्तुएं चिपकाने के लिए दीं, तो दावे की हवा निकल गई. वस्तुएं शरीर से चिपकाने की सज्जन ने कोशिश की लेकिन वे नहीं चिपकी. जाहिर है कि शरीर से लोहे की चीजें पसीने के कारण चिपक रही थी.

after vaccination the claim of iron steel adhesive on the body failed
कई लोगों से चिपके सिक्के

चिकित्सकों ने भी इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि पसीने में मौजूद मैटेलिक और मिनरल्स होते हैं. अभी उमस काफी बढ़ी हुई है. इसके चलते पसीना भी शरीर से नहीं सूख रहा है. जिससे लोहे के आइटम चिपक रहे हैं. लेकिन इस तरह के मनगढ़ंत दावों का गलत असर वैक्सीनेशन पर पड़ेगा. लिहाजा लोगों को किसी अफवाह या झांसे में नहीं आना चाहिए.

after vaccination the claim of iron steel adhesive on the body failed
ये पसीने की चिपचिपाहट है

इस तरह से किया ईटीवी भारत ने मामले का खुलासा

दरअसल आरकेपुरम निवासी सज्जन सिंह ने दावा किया कि 24 मई को कोवैक्सीन लगवाने के बाद उनके शरीर से लोहे और स्टील की चीजें चिपक रही हैं. एक महिला लता ने भी इसी तरह का दावा किया. ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और युवक का वीडियो बनाया. वाकई उस वक्त अधिकांश वस्तुएं सज्जन के शरीर से चिपक रही थी. ईटीवी भारत संवाददाता ने मौके पर मौजूद शिवपुरा निवासी संजय के शरीर पर भी सिक्के चिपकाने की प्रयोग किया. संजय के शरीर पर भी सिक्के चिपकने लगे.

after vaccination the claim of iron steel adhesive on the body failed
ईटीवी भारत ने किये प्रयोग, पसीने के कारण चिपके सिक्के

पढ़ें- दिल्ली के शख्स का दावा: वैक्सीन लगाते ही शरीर बन गया चुंबक

जबकि संजय ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी. ऐसे में सज्जन के दावे पर शक हुआ. शक दूर करने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने सज्जन के शरीर पर पाउडर लगा दिया. ऐसा करने से उसके शरीर से पसीने का चिपचिपापन दूर हो गया. इसके बाद तो एक सैंकेड के लिए भी लोहे की कोई वस्तु उसके शरीर से नहीं चिपकी. जाहिर था कि कमी वैक्सीन में नहीं, बल्कि पसीने में थी.

after vaccination the claim of iron steel adhesive on the body failed
इन महाशय का दावा खोखला

चौराहे पर लोगों के शरीर पर किया प्रयोग

आरकेपुरम सर्किल स्थित रावण चौक पर मौजूद तेजकरण सोनी और लोकेश मीणा के भी सिक्के और चम्मच चिपका कर देखा. पसीने के कारण ये सभी चीजें चिपक रही थीं. वैक्सीनेशन का इस तरह के 'जादू' से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं था. तेजकरण और लोकेश ने माना कि सिक्के पसीने के कारण चिपक रहे हैं. इसमें वैक्सीन का कोई रोल नहीं है.

ये भी पढ़ें- Vaccination: शरीर में चुंबकीय शक्ति का दावा कितना सच? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वैक्सीन के बारे ने फैलाएं भ्रम

मेडिकल कॉलेज में चर्म रोग विभागाध्यक्ष और सीनियर प्रोफेसर डॉ देवेंद्र यादव का कहना है कि इस तरह की चीजें अंधविश्वास के चलते 0होती है. वैक्सीन के संबंध में इस तरह के दावे कई लोग कर रहे हैं. सभी दावों को सरकार खारिज कर चुकी है. साथ ही डॉ देवेंद्र यादव ने कहा कि वैक्सीन में ऐसा कोई मटेरियल या मेटल नहीं है जिससे चुंबकीय प्रभाव शरीर पर आ जाए.

पसीने के कंपोनेंट में होते हैं मिरल्स और मेटलिक

डॉ यादव ने कहा कि हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने में कई कंपोनेंट होते हैं. जिसमें मेजर है पानी. इसके अलावा कुछ मैटेलिक और मिनरल्स भी निकलते हैं. इनमें सोडियम पोटेशियम, जिंक और कॉपर भी होते हैं. साथ ही यूरिक एसिड और यूरिया भी शरीर से निकलता है. इसी के चलते पसीना चिपचिपा होता है. गर्मी के मौसम में पसीना आकर शरीर से उड़ जाता है, लेकिन उमस के कारण पसीने का चिपचिपापन शरीर पर रह जाता है. इसी कारण लोहे और स्टील की वस्तुएं शरीर पर चिपक जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.