ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: कई ऑपरेशन के बाद अब लड़की की हालत स्थिर, सरफिरे आशिक ने शरीर पर किए थे 13 वार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 9:03 PM IST

लाडो सराय में लड़की पर चाकू से हुए ताबड़तोड़ हमले के बाद फिलहाल वह सुरक्षित है. उसके शरीर पर कुल 13 गहरे घाव हैं. लड़की डॉक्टरों की देखरेख में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लड़की के हालात के बारे में बताते डॉक्टर्स

नई दिल्ली: जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रही लड़की के ऊपर सरफिरे आशिक ने कैब के अंदर हमला किया था. मामले में लड़की की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. लड़की को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था जहां उसकी जान बचाने के लिए कई विभाग के डॉक्टरों को कई ऑपरेशन करने पड़े. लड़की के पूरे शरीर में कुल 13 जगह गहरे घाव हैं. डॉक्टरों के अनुसार लड़की को अभी लंबे समय तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा.

मानसिक तौर पर संभले नहीं हैं हालात: खून से लथपथ नाजुक स्थिति में लड़की को एम्स ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया था. शुरुआत मे परिजनों ने लड़की के ऊपर 16-17 बार चाकूओं से हमले की बात कही थी. एम्स ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि बुरी तरह से घायल लड़की को ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी में काफी नाजुक हालत में लाया गया था.

चेहरे से लेकर पूरे शरीर से खून बह रहा था. सबसे पहले उसका खून रोकना जरूरी था. डॉक्टरों ने तुरंत उसका उपचार शुरू किया. लड़की के चेहरे गर्दन, छाती और जांघ पर गहरे घाव थे, इसलिए अलग अलग विभागों के डॉक्टरों के देखरेख मे लड़की के कई ऑपरेशन किये गए. चेहरे पर कई जगह घाव होने से उसकी सर्जरी करनी पड़ी. कई तरह की सर्जरी के बाद लड़की की हालत अभी स्थिर है और उसे वार्ड मे शिफ्ट कर दिया गया है. 24 घंटे डॉक्टर उसके ऊपर निगरानी रखेंगे. उसे पूरी तरह स्वस्थ्य होने मे कुछ समय लगेगा, लेकिन उसे मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होने मे काफी समय लगेगा.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी

क्या था मामला: दिल्ली के लाडो सराय में लड़की के शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर एक सरफिरे आशिक ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. लड़का पहले भी लड़की पर शादी के लिए दवाब बना रहा था और लगातार उसका पीछा कर रहा था.

ये भी पढे़ं: गूगल रिव्यू से आकर्षक कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले ऑनलाइन चीटिंग रैकेट का भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.